20 march 2023 Current Affair in hindi: अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी जैसे बैंकिंग एसएससी रेलवे यूपीएससी या स्टेट गवर्नमेंट की नौकरियों के लिए तैयारी करते हैं तो सभी विभाग द्वारा जारी किए गए लिखित परीक्षा में करंट अफेयर से 5 से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप लिखित परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको करंट अफेयर की तैयारी अच्छे से करना चाहिए।
यहां पर हम प्रतिदिन करंट अफेयर का अपडेट देते हैं ताकि सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को प्रतिदिन करंट अफेयर की जानकारी मिलती रहे। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो प्रतिदिन इस पोर्टल पर जरूर विजिट करें क्योंकि यहां पर आपको प्रतिदिन महत्वपूर्ण करंट अफेयर के प्रश्न और उत्तर मिल जाएंगे। इसके अलावा आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं जहां पर प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों का संग्रह दिया जाता है एवं Quiz का भी आयोजन किया जाता है।
20 march 2023 Current Affair in hindi
Q. – विश्व का कौन सा देश सबसे बड़े चिप सेंटर का निर्माण करने जा रहा है?
साउथ कोरिया
Q.- हाल में ही जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में भारत का दूध उत्पादन बढ़कर कितना मिलियन टन हो गया है?
221.06 मिलियन टन
Q. – हाल में ही भारत ने किस देश के साथ संयुक्ता स्मारक डाक टिकट जारी किया है?
लक्जमबर्ग
Q. – हाल में ही Jio Cinema का ब्रांड मिस्टर किसे नियुक्त किया गया है?
सूर्यकुमार यादव
Q. – हाल में जारी रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2023 में थोक मुद्रास्फीति घटकर कितना प्रतिशत हो गया है?
3.85%
Q. – हाल में ही किस देश ने सुरक्षा कारणों के कारण चीनी मोबाइल एप्लीकेशन टिक टॉक को सरकारी फोन पर प्रतिबंध कर दिया है?
यूनाइटेड किंगडम
Q. – स्क्रीन को मिग-21 लड़ाकू विमान देने वाला नाटो का पहला सदस्य देश कौन सा है?
पोलैंड
Q. – हाल में ही किसे TCS के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?
के कृतिवासन
Q. – हाल में ही किस देश के गवर्नर को सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड 2023 में गवर्नर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(भारत) आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को
Q. – हाल में ही हसन के वित्त मंत्री द्वारा वर्ष 2023 24 वित्तीय वर्ष के लिए कितने करो रुपए का बजट पेश किया गया है?
935.23 करोड रुपए
Q. – हाल में ही जारी किए गए सरकारी सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में कितने प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास अभी भी शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है?
21%
Read also – Current affair 19 March 2023