Aapke Dwar ayushman: आजकल कई लोग ऐसे हैं जिन्हें सभी कोशिशों के बावजूद भी आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने में समस्या आ रही है। अगर आप भी आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं और आपको समस्या आ रही है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब आप घर बैठे ही आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको अपना मोबाइल नंबर इस्तेमाल करना होगा। अगर आप लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।
आयुष्मान भारत योजना के बारे में सभी लोग जानते हैं कि यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसके तहत नागरिकों के स्वास्थ्य को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा नागरिकों को प्रति वर्ष ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है जिससे लाभार्थी किसी गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज करवा सकता है। इस योजना को शुरू करने का सरकार का उद्देश्य है कि सभी नागरिक सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त हो सके।
आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए हाल में ही भारत सरकार द्वारा एक नई वेबसाइट शुरू की गई है जिनका नाम Aapke Dwar ayushman है। इस वेबसाइट के द्वारा आप सिर्फ अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा ही आयुष्मान भारत सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। किस आर्टिकल में हम आपको आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं ताकि आप आसानी से लगाती सूची में अपना नाम चेक कर सके।
Aapke Dwar ayushman
आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है कि ऐसी योजना है जिसके तहत सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब से गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्ति गंभीर बीमारी का इलाज करवा सके जिसके तहत उन्हें प्रतिवर्ष ₹500000 की बीमा राशि दी जाती है। आजकल कई लोग ऐसे हैं जिन्हें आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची में अपना नाम लिखने में समस्या आ रही है। इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार द्वारा एक नई वेबसाइट की शुरुआत की गई है जिसके तहत लाभार्थी अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
इस वेबसाइट के द्वारा आप परिवार की Family ID एवं Ayushman Bharat states List के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड चेक कर सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी इस वेबसाइट https://aapkedwarayushman.pmjay.gov.in/AapkeDwar/ का इस्तेमाल करके आयुष्मान भारत योजना से संबंधित सभी जानकारियां चेक कर सकते हैं।
आपके द्वार आयुष्मान की विशेषताएं
यहां पर हमने आपके द्वार आयुष्मान के तहत सभी लाभ और विशेषताओं के बारे में कुछ बिंदुओं पर चर्चा की है जो निम्न है।
- आयुष्मान भारत योजना के सभी लाभार्थी इस वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं और इसके अलावा फैमिली आईडी की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
- इस वेबसाइट पर आयुष्मान भारत लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना बहुत आसान है क्योंकि यहां पर सिर्फ आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है और सभी जानकारियां आसानी से उपलब्ध हो जाती
- आपके द्वार आयुष्मान के द्वारा आप दूसरे व्यक्तियों को लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने में मदद कर सकते हैं।
- आपके द्वार आयुष्मान के द्वारा आप आसानी से वेबसाइट का इस्तेमाल करके आयुष्मान कार्ड चेक कर सकते हैं एवं Ayushman Bharat states List की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप आपके द्वार आयुष्मान लिस्ट 2023 में अपना नाम चेक करने की प्रक्रिया में जानना चाहते हैं तो नीचे पूरी जानकारी दी गई है।
Ayushman aapke dwar List 2023 check
अगर आपको आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने में समस्या आ रही है तो यहां पर सूची में अपना नाम देखने की पूरी जानकारी दी गई है जिसे फॉलो करके आप भी आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
- Aapke Dwar Ayushman List 2023 में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको आपके द्वार आयुष्मान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर दर्ज करने का इंटरफ़ेस आएगा जिसमें आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करना है और नीचे दिए गए Get OTP बटन पर क्लिक करना है।
- यहां पर क्लिक करते हैं आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे यहां पर दर्ज करना होगा और लॉग इन करना होगा।
- लॉगइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको कुछ जानकारियां दर्ज करनी होगी जैसे आपका राज्य, जिला, ब्लॉक, एवं गांव का नाम इत्यादि जानकारियां दर्ज करनी होगी।
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद नीचे दिए गए सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
- यहां पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपके सामने लाभार्थी सूची खुल जाएगी जिसे आप पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।
- पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद आप न सिर्फ सभी लाभार्थियों की फैमिली आईडी देख सकते हैं इसके अलावा आयुष्मान कार्ड चेक करने की सुविधा भीमिलती है। यानी यहां पर आप देख सकते हैं कि आपका आयुष्मान कार्ड अभी तक बना है या नहीं बना है।
ऊपर दी गई सभी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आप आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Conclusion
इस लेख में हम ने बताया है कि Ayushman aapke dwar list 2023 में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं एवं कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आपको आपके द्वार आयुष्मान की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी। अगर आप इस आर्टिकल से जुड़ी कोई और जानकारी पाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके।
Read also – PM Kisan Status
FAQ
Q. – आपके द्वार आयुष्मान की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
आपके द्वार आयुष्मान की आधिकारिक वेबसाइट https://aapkedwarayushman.pmjay.gov.in/AapkeDwar/ है।
Q. – आपके द्वार आयुष्मान के द्वारा आयुष्मान कार्ड कैसे चेक कर सकते हैं?
इसके लिए आपको आपके द्वार आयुष्मान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है और वहां पर अपने मोबाइल नंबर के द्वारा आप लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं।
Q . – आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा के लिए कितनी राशि दी जाती है?
आयुष्मान योजना के तहत हर साल ₹500000 की बीमा राशि दी जाती है।
Dear Sir, I am suffering from chronic liver disease and taking treatment at AMC Dibrugarh. Every month I need 20% albumin which cost Rs 7000/- to Rs 8000/- and other live savings drugs. I have 02 sons and 01 daughter who are studying at Govt. School. I am unable to perform heavy work as a result of which my family suffers a lot. My name is not displayed in PMJAY list 2022 as such I am unable to get benefits of PM insurance scheme. Therefore, I request you kindly take up the matter with appropriate authority to include my name in SECC 2011 and PMJAY list so that I may get proper treatment and help my family to live happily.
with regards
Sanjay Kumar Yadav
S/o Late Rambali Yadav
Wildlife colony Miao
Dt. Changlang, Arunachal Pradesh
PIN 792122
Mobile no. 8132895354
email: ysanjay202@gmail.com
DEAR SIR, TO FIND THE PARTICULAR NAME WE HAVE TO GO THROUGH ALL PDF FILE. THERE IS NO SEARCH OPTION OR FIND OPTION THROUGH WHICH WE CAN FIND THE NAME EASILY. I AM STAYING IN BHAYANDAR AS PER MY WARD NO. I AM STARYING IN WARD NO. 2 BUT THE NAME OF MY FAMILY MEMBER COMES IN WARD NO. 18. THAT IS LITTLE TIME CONSUMING. THIS IS LIST AS PER 2011 SURVEY SO NEW SURVEY SHOULD BE UNDERTAKEN SOON SO THAT FEW PEOPLE LIKE ME IS WATING FOR THE MEDICAL GIFT GIVEN BY CENTRAL GOVT. THERE SHOULD BE SIMPLE WAY TO ADD THE MEMBERS IF ONE NAME APPEARS IN THE LIST. I AM VERY MUCH THANKFULL TO OUR PRIME MINISTER WHO HAS GIVEN A MEDICLE HELP TO THE COMMON PEOPLE OF INDIA. THANKS.