Allahabad high Court Law Clerk trainee Admit card 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट में Law Clerk Trainee के पदों पर वैकेंसी जारी हुई है। जिन उम्मीदवारों के पास 3 या 5 साल की Law Degree है वहीं पदों पर आवेदन करने के पात्र होंगे। वैसे उम्मीदवार जो अभी अपीयरिंग में है वह भी इन पदों पर आवेदन करने के पात्र होंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है एवं सभी इच्छुक उम्मीदवार 10 मई 2023 से आवेदन कर सकते हैं। यहां पर इस वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, योग्यता एवं पदों का विवरण दिया गया है।
Allahabad high Court Law Clerk trainee vacancy 2023Allahabad High Court (AHC)SARKARIRESULTINDIA.CO.IN |
|||||||||
Important Dates | |||||||||
Allahabad high Court Law Clerk trainee के पदों पर आवेदन करने की शुरुआत 10 मई 2023 से होगी एवं इच्छुक उम्मीदवार 24 मई 2023 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क का भुगतान 24 मई 2023 ताकि करना होगा। इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 4 जून 2023 को आयोजित की जाएगी। | |||||||||
Apply From | 10-05-2023 | ||||||||
Last date | 24-05-2023 | ||||||||
Last Date Fee Payment | 24-05-2023 | ||||||||
Exam Date | 04 June 2023 | ||||||||
Admi card release on | Soon | ||||||||
Application Fee | |||||||||
Allahabad high Court Law Clerk trainee vacancy 2023 के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹300 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क के भुगतान किसी भी ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या Net banking द्वारा कर सकते हैं। | |||||||||
UR/OBC | 300/- | ||||||||
SC/ST/PWD/Female | 300/- | ||||||||
Pay the Application Fee through any online mode. | |||||||||
Eligibility | |||||||||
Allahabad high Court Law Clerk trainee vacancy 2023 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2022 के आधार पर की जाएगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं उनके पास 3 या 5 साल की Law Degree होनी चाहिए। जो उम्मीदवार LLB Appreaing है वहीं इन पदों पर आवेदन करने के पात्र होंगे। | |||||||||
|
|||||||||
Vacancy Details (32 Post) | |||||||||
Allahabad high Court Law Clerk trainee vacancy 2023 के तहत कुल 32 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। वर्तमान में विभाग द्वारा कैटेगरी के अनुसार पदों का विवरण नहीं दिया गया है। | |||||||||
महत्वपूर्ण निर्देश | |||||||||
|
|||||||||
Important Links | |||||||||
Download Admit Card | Click Here | ||||||||
Apply Now | Click Here | ||||||||
Official Notification | Click Here | ||||||||
Official website | Click Here | ||||||||
Homepage | Click Here | ||||||||
Join Telegram | Click Here |