Application for Leave in Hindi: दोस्तों अगर आप एक छात्र है या कि संस्थान में काम करने वाले कर्मचारी हैं तो हमें कभी न कभी ऐसा समय जरूर आता है जब हमें अचानक छुट्टी लेने की जरूरत पड़ती है। ऐसे समय में हमें अपने प्रधानाचार्य या अपने कंपनी के मैनेजर को छुट्टी प्राप्त करने के लिए एक पत्र लिखना होता है। वैसे तो आजकल सभी लोगों को छुट्टी लेने के लिए पत्र लिखना आता है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें कभी-कभी छुट्टी प्राप्त करने के लिए पत्र लिखने में समस्या आती है।
कई बार ऐसा भी होता है जब हम स्कूल में पढ़ते हैं तब हमें शिक्षक द्वारा पत्र लिखने के लिए कहा जाता है या वार्षिक परीक्षा में भी छुट्टी प्राप्त करने के लिए पत्र लिखने के बारे में अक्सर पूछे जाते हैं। इसके अलावा किसी घरेलू या पारिवारिक समस्या के कारण भी हमें अचानक छुट्टी लेने की जरूरत पड़ती है और ऐसे में हमें पत्र लिखना आना चाहिए।
दोस्तों पत्र लिखना तो सभी जानते हैं लेकिन अगर पत्र को सुव्यवस्थित तरीके से लिखा जाता है तो पढ़ने वाले को भी आसानी होती है एवं अगर परीक्षा में हमें पत्र लिखने को कहा जाता है तो वहां पर हमें ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त करने का मौका मिलता है इस लेख में हम जानेंगे कि Application for Leave in Hindi कैसे लिखा जाता है इसके अलावा कुछ पत्र लिखने का फॉर्मेट के बारे में भी जानकारी देंगे।
Application for Leave in Hindi
हम सभी जानते हैं कि एक पत्र में हमें अपनी समस्याओं के बारे में विवरण देना होता है और अपनी सभी जानकारियां देनी होती है। इसके बाद हम अपनी समस्याओं से संबंधित हल पाने के लिए निवेदन करते हैं। पत्र लिखने का कारण अक्सर तबीयत खराब होना, घरेलू समस्या या किसी आवश्यक कार्य का अचानक होना होता है। आइए अब हम पत्र लिखने के कुछ फॉर्मेट के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं और उदाहरण के तौर पर कुछ पत्र लिखने के बारे में भी जानकारी देते हैं।
Type of Application
आमतौर पर पत्र दो प्रकार के होते हैं जिनमें पहला औपचारिक आवेदन पत्र और दूसरा अनौपचारिक आवेदन पत्र होता है। यहां हमने दोनों प्रकार के पत्र के बारे में जानकारी दी है।
- औपचारिक आवेदन पत्र – औपचारिक आवेदन पत्र का इस्तेमाल ज्यादातर हम ऑफिस, गवर्नमेंट डिपार्टमेंट, निगम निकाय, अधिकारी, प्राइवेट कंपनी या इंस्टिट्यूशन के लिए किया जाता है।
- अनौपचारिक आवेदन पत्र – अनौपचारिक आवेदन पत्र का इस्तेमाल अक्सर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों एवं सगे संबंधियों को पत्र लिखने के लिए किया जाता है।
पत्र लिखने हेतु सावधानियां
जब हम किसी प्रकार का पत्र लिखते हैं तो हमें कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना चाहिए जो यहां पर दिया गया है।
- जब भी हम कोई पत्र लिखते हैं तो हमें या ध्यान देना चाहिए कि हमारे द्वारा लिखा गया शब्द बिल्कुल सरल और आसान भाषा में होना चाहिए ताकि पत्र पढ़ने वाले व्यक्ति को आपके द्वारा लिखी गई समस्या आसानी से समझ में आए और आपको जल्द से जल्द स्वीकृति मिले।
- पत्र लिखने के समय हमेशा या ध्यान देना चाहिए कि हमें कभी भी शब्दों को काटना नहीं चाहिए। अगर आप कोई शब्द गलत हो जाने पर शब्दों को काट देते हैं तो यह पत्र पढ़ने वाले व्यक्ति को अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में अगर आप स्कूल में इस प्रकार की गलती करते हैं तो आपके अंक काटे जा सकते हैं।
- पत्र लिखने के बाद एक बार खुद से जरूर पढ़ें ताकि कहीं पर कोई गलती हो जाने पर आप दोबारा पत्र लिख सकें।
- कभी भी प्रार्थना पत्र लिखते समय सिर्फ मुख्य बातों को ही फोकस करना चाहिए। पत्र में हमें कभी भी बढ़ा चढ़ाकर बातों को नहीं लिखना चाहिए।
- कभी भी बात लिखते समय हमेशा प्लेन पेपर एवं बॉल पेन का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि प्लेन पेपर शब्द आसानी से समझ में आते हैं और वॉलपेपर का इस्तेमाल करने पर स्याही बिखरती नहीं है जिसके कारण पत्र साफ और सुंदर लगता है।
पत्र लिखने के मुख्य कारण
जब कभी भी हमें पत्र लिखने की आवश्यकता होती है तो उसके पीछे कहीं ना कहीं कोई बड़ी वजह होती है। यहां पर हमने कुछ मुख्य कारणों के बारे में वर्णन किया है जिसके बारे में हमें अक्सर प्रार्थना पत्र लिखने की आवश्यकता पड़ती है।
- बीमार होने की स्थिति में – दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि अचानक हमारी तबीयत कभी भी खराब हो सकती है और ऐसे में हमें अपने स्कूल या ऑफिस में एक पत्र लिखना होता है जिसमें हमें या जानकारी देनी होती है कि हम बीमार हैं और हमें इतने दिन का अवकाश चाहिए। आप अपनी बीमारी और अपने स्वास्थ्य के अनुसार एक तय तिथि तक छुट्टी प्राप्त कर सकते हैं।
- अपने घर के परिवार में शादी या फंक्शन की स्थिति में – दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारे घर या परिवार में शादी होता है लेकिन हमारा स्कूल या ऑफिस चालू रहता है ऐसे में हमें छुट्टी प्राप्त करने के लिए एक एप्लीकेशन लिखने की जरूरत होती है ताकि हम अपने स्कूल या ऑफिस में यह बता सके कि हमें इतने दिन का अवकाश चाहिए।
- किसी जरूरी काम के होने की स्थिति में – हमारे जीवन में अक्सर ऐसी कई समस्याएं आती रहती है जिसके लिए हमें अचानक अपने स्कूल या ऑफिस से छुट्टी लेने की जरूरत पड़ती है। ऐसी स्थिति में भी आप अपने स्कूल या ऑफिस में एक प्रार्थना पत्र लिखकर दे सकते हैं और अपनी समस्या के बारे में लिखकर छुट्टी प्राप्त कर सकते हैं।
Application for leave in Hindi (Format)
अब यहां पर हम उदाहरण के तौर पर कुछ प्रार्थना पत्र लिखने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आपको कभी प्रार्थना पत्र लिखने की आवश्यकता पड़े तो आप इन प्रार्थना पत्र को फॉलो करके एवं अपनी जानकारी के अनुसार प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Latest Jobs
Application for Sick leave in hindi
अगर आप कभी अचानक बीमार हो जाते हैं एवं ऐसी स्थिति में आपको अपने स्कूल में प्रार्थना पत्र जमा करने की आवश्यकता होती है तो आप इस प्रार्थना पत्र को फॉलो कर सकते हैं।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
गांधी इंटर कॉलेज
पटेल नगर (पटना)
विषय – बीमार होने के कारण 3 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राहुल कुमार है और मैं कक्षा आठवीं का छात्र हूं। कल स्कूल से आने के बाद अचानक मेरा तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गया है और डॉक्टर ने मुझे 3 दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे 3 दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें ताकि मैं जल्द से जल्द स्वस्थ होकर फिर से स्कूल आ सकूं। मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
राहुल कुमार
कक्षा 8
दिनांक 25 मई 2023
शादी में जाने के लिए छुट्टी मांगने हेतु प्रार्थना पत्र
दोस्तों अगर आपके घर या परिवार में शादी होती है और आपको अपने स्कूल से अवकाश प्राप्त करने की आवश्यकता होती है तो आप इस प्रार्थना पत्र को फॉलो कर सकते हैं।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
गांधी इंटर कॉलेज
पटेल नगर (पटना)
विषय – बहन की शादी के लिए अवकाश प्राप्त करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम कोमल कुमारी है और मैं कक्षा नौवीं की छात्रा हूं। मेरे घर में मेरी बहन की शादी है जिसके कारण में 1 सप्ताह तक आ स्कूल नहीं आ पाऊंगी।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे 1 सप्ताह का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। मैं सदैव आपका आभारी रहूंगी।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
कोमल कुमारी
कक्षा 9
दिनांक 25 मई 2023
किसी आवश्यक कार्य के लिए अवकाश प्राप्त करने हेतु प्रार्थना पत्र
हमारे जीवन में कभी कभी ऐसी घटनाएं होती है जब हमें अचानक सब कुछ छोड़ कर उस काम को करना होता है और ऐसी स्थिति में है अगर आप एक छात्र हैं तो आपको स्कूल से छुट्टी लेने की आवश्यकता होती है। अगर आपको कोई आवश्यक कार्य हेतु प्रार्थना पत्र लिखना हो तो आप यहां पर दिए गए प्रार्थना पत्र को फॉलो कर सकते हैं।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
गांधी इंटर कॉलेज
पटेल नगर (पटना)
विषय – आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम पंकज कुमार है और मैं दसवीं कक्षा का छात्र हूं। मेरे घर में कुछ समस्याएं आ गई है और मुझे उस समस्या का समाधान पानी में 3 दिन का समय लगेगा जिस कारण में 3 दिनों तक स्कूल आने में असमर्थ हूं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे 3 दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें ताकि मैं अपना कार्य पूरा करके स्कूल आ सकूं। मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
पंकज कुमार
कक्षा 10
दिनांक 25 मई 2023
आकस्मिक दुर्घटना हो जाने की स्थिति में छुट्टी मांगने के लिए आवेदन पत्र
दोस्तों हम सभी जानते हैं कि कब किसे क्या हो जाए यह कोई नहीं जानता है। कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें या हमारे परिवार में अचानक कोई दुर्घटना हो जाती है जिसके कारण हमें सब कुछ छोड़ कर पहले उसके ऊपर ध्यान देना होता है। ऐसी स्थिति में आप स्कूल या ऑफिस जा रहे हैं तो वहां भी आपको एप्लीकेशन देकर छुट्टी मांगनी पड़ती है। यहां पर दुर्घटना होने की स्थिति में छुट्टी मांगने के लिए आवेदन पत्र लिखने के बारे में जानकारी दी गई है।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
गांधी इंटर कॉलेज
पटेल नगर (पटना)
विषय – दुर्घटना होने हेतु 5 दिनों की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम आलोक कुमार है और मैं आठवीं कक्षा का छात्र हूं। कल स्कूल से जाते समय अचानक मैं दुर्घटना का शिकार हो गया हूं और मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया है। मेरी प्राथमिक चिकित्सा हो चुकी है और डॉक्टर ने मुझे 5 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। इस कारण में 5 दिनों तक का स्कूल आने में असमर्थ हूं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे 5 दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें ताकि मैं जब से जल्द स्वस्थ होकर फिर से उसको ला सकूं। मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
आलोक कुमार
कक्षा 8
दिनांक 25 मई 2023
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने Application for Leave in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है एवं उदाहरण के तौर पर कई पत्र भी लिखने के बारे में जानकारी दी है जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपनी समस्या से संबंधित पत्र लिख सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आप को पत्र लिखने से संबंधित सभी जानकारियां आसानी से इस आर्टिकल में मिल गई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप ही से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि उन्हें भी इसलिए के बारे में जानकारी प्राप्त हो।
Read also – Prarthna Patra kaise likhe