बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है। हाल में ही बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है एवं आज किसी भी समय रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पहले 15 मार्च 2023 को रिजल्ट जारी करने की घोषणा की गई थी लेकिन किसी कारण बस रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा टॉपर छात्रों की कॉपियों का द्वारा मूल्यांकन एवं उनका वेरिफिकेशन कार्य भी किया जा चुका है।
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक किया गया था। इस परीक्षा में हर साल की तरह इस साल भी 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इन सभी विद्यार्थियों के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पहले ही किया जा चुका है एवं सभी के प्राप्त अंकों को इंटरनेट पर भी अपलोड किया जा चुका है।
Read also – Vimarsh Portal
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद आप बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।रिजल्ट चेक करने के लिए आपके पास अपना रोल नंबर और रोल कोड होना चाहिए। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा रिजल्ट जारी करने के साथ-साथ टॉपर लिस्ट भी जारी की जाएगी जिसमें यह देखना होगा कि बिहार राज्य के किस जिले के छात्र या छात्रा टॉपर घोषित किए जाते हैं।
अगर आप बिहार बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी ताजा अपडेट पाना चाहते हैं या सरकारी नौकरियों से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर विजिट कर सकते हैं या हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहां पर प्रतिदिन सरकारी नौकरियों से जुड़ी ताजा अपडेट दी जाती है।