Bihar 12th Result: अगर आप बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर है क्योंकि बिहार बोर्ड द्वारा किसी भी समय इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 18 मार्च 2023 को जारी करने की घोषणा की गई थी लेकिन 19 मार्च 2023 को भी परिणाम जारी नहीं की गई लेकिन वर्तमान सूचना के अनुसार बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट अब कुछ ही समय में जारी होने वाला है।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल सभी छात्र एवं छात्राएं रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकती है। सभी विद्यार्थियों से निवेदन है कि वह समय-समय पर बिहार बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ताकि मुझे तुरंत रिजल्ट के बारे में बता सके।
बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी तक किया गया था और इस परीक्षा में 13 लाख से अधिक अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियों का मूल्यांकन कार्य तुरंत शुरू हो गया था और 5 मार्च 2023 तक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य भी पूरा किया जा चुका था।
इसके बाद बिहार बोर्ड द्वारा टॉपर विद्यार्थियों का सत्यापन किया गया जो 15 मार्च 2023 तक पूरा हो चुका है। आप सभी विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि पिछली बार बिहार बोर्ड द्वारा 40 दिनों में ही रिजल्ट जारी कर दिया गया था और इस साल भी परीक्षा समाप्त हुए 40 दिन से अधिक हो चुके हैं।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में हर साल ज्यादातर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी की टॉपर होते हैं। इस बार भी सबकी निगाहें सिमुलतला आवासीय विद्यालय पर ही है क्योंकि वहां से हर साल बड़ी संख्या में टॉपर घोषित किए जाते हैं। अब देखना यह होगा कि इस साल भी सिमुलतला विद्यालय के विद्यार्थी ही टॉपर होते हैं या किसी अन्य जिला के विद्यार्थी टॉपर होते हैं।
अगर आप बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा और मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट का अपडेट पाना चाहते हैं और सरकारी नौकरियों से जुड़ी अपडेट पाना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर निरंतर विजिट करें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर भी आप सभी नोटिफिकेशन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।