बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का रिजल्ट अब जल्द ही जारी होने वाला है क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से रिजल्ट जारी करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है एवं किसी भी समय रिजल्ट जारी करने को लेकर ऐलान किया जा सकता है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा हाल में ही इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने के बाद मैट्रिक के परीक्षार्थियों को भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। वर्तमान में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से कोई भी अधिकारी सूचना प्राप्त नहीं हुई है लेकिन खबरों के अनुसार और पिछले साल की डेटा के अनुसार मैट्रिक का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट बहुत ही कम समय में जारी कर दिया गया था और ऐसे में इस साल भी रिजल्ट जारी करने में देरी नहीं होगी।
हाल ही में जारी इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट में लगभग 84% परीक्षार्थी सफल हुए हैं जबकि 16% परीक्षार्थी किसी ना किसी विषय में कम अंक आने के कारण फेल घोषित किए जा चुके हैं। ऐसे में मैट्रिक परीक्षार्थियों को भी इस बात की चिंता है कि मैट्रिक रिजल्ट कैसा रहेगा तो आपको बता दें कि मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट भी इसी प्रकार आने वाला है।
Check Now- BSEB 10th Result 2023
बिहार बोर्ड में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थी रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर भी निरंतर विजिट कर सकते हैं क्योंकि यहां पर बिहार बोर्ड रिजल्ट से संबंधित ताजा अपडेट समय समय पर दी जाती है।