Bihar Clerk and Amin vacancy 2023 – 10000+ Vacancies

Bihar Clerk and Amin vacancy 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्यूंकी हाल मे ही Bihar Land Records & Survey डिपार्ट्मन्ट मे 10000 से अधिक पदों पर वैकन्सी जारी की गई है। जो उम्मीदवार इन पदों की पात्रता को पूरी करते हैन वह 13 अप्रैल 2023 से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। Bihar Clerk and Amin vacancy 2023 के तहत AMIN, Clerk, Kanoongo & Assistant Settlement Officer के पदों पर वैकेंसी जारी की गई है।

जिन उम्मीदवारों के पास B.E, B.Tech, Diploma या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री है वह इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु पदों के अनुसार 18 वर्ष से 21 वर्ष है एवं अधिकतम आयु सीमा पदों के अनुसार निर्धारित की गई है। यहां पर इस वैकेंसी से संबंधित सभी जानकारियां जैसे आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, पदों की संख्या, आवेदन शुल्क एवं महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी दी गई है।

Bihar Clerk and Amin vacancy 2023

Bihar Land Records & Survey Department

SARKARIRESULTINDIA.CO.IN

Important Dates
Bihar Clerk and Amin vacancy 2023 की अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर आवेदन की शुरुआत 13 अप्रैल 2023 से होगी यह आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई 2023 निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान 12 मई 2023 तक करना होगा। आवेदन करने के बाद अगर आवेदन करते समय कोई त्रुटि हो जाती है तो उम्मीदवारों को 18 मई से 20 मई 2023 तक फॉर्म सुधार करने का मौका दिया जाएगा। वर्तमान अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर होने वाले लिखित परीक्षा के लिए कोई भी तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
Apply From 13-04-2023
Last date 12-05-2023
Last Date Fee Payment 12-05-2023
Correction Date 18-20 May 2023
Exam Date Soon
Admi card release on Soon
Application Fee 
 Bihar Clerk and Amin vacancy 2023 के तहत आवेदन करने वाले UR, OBC एवं EWS उम्मीदवारों को ₹800 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा एवं जो उम्मीदवार SC,. ST एवं PH कैटेगरी से हैं उन्हें ₹400 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन ई चालान मोड के द्वारा कर सकते हैं।
UR/OBC/EWS 800/-
SC/ST/PH 400/-
Pay the Application Fee through any online mode.
Age Limit and Eligibility

 Bihar Clerk and Amin vacancy 2023 की अधिसूचना के अनुसार 10,000 से अधिक पदों पर वैकेंसी जारी की गई है जिनमें से AMIN, Clerk, Kanoongo & Assistant Settlement Officer के पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। यहां पर कैटेगरी के अनुसार पदों का विवरण दिया गया है।

Post Name category No. of Post Eligibility
Amin UR 722
  • Diploma Degree in Civil Engineering in Any Recognized Institute.
  • Age : 18-37 Year
  • Age (Female) : 18-40 Years
  • Age As on 01.01.2023
  • Extra Age As Per Rules.
BC 911
EBC 1422
EWS 92
SC 1301
ST 75
BC Female 282
Total Post 8422
Assistant Settlement Officer UR 145
  • B.E / B.Tech Degree in Civil Engineering
  • With 2 Year Experience.
  • Age : 21-37 Year
  • Age (Female) : 21-40 Years
  • Age As on 01.01.2023
  • Extra Age As Per Rules.
BC 37
EBC 71
EWS 28
SC 57
ST 04
BC Female 13
Total 355
Clerk UR 313
  • Bachelor Degree in Any Stream From Recognized University.
  • Age : 18-37 Year
  • Age : 21-37 Year
  • Age (Female) : 21-40 Years
  • Age As on 01.01.2023
  • Extra Age As Per Rules.
BC 84
EBC 132
EWS 74
SC 113
ST 06
BC Female 22
Total 744
Kanoongo UR 302
  • B.E / B.Tech Degree in Civil Engineering
  • With 2 Year Experience.
  • Age : 18-37 Year
  • Age (Female) : 18-40 Years
  • Age As on 01.01.2023
  • Extra Age As Per Rules.
BC 91
EBC 127
EWS 64
SC 135
ST 07
BC Female 32
Total 758

 

महत्वपूर्ण निर्देश 
  • Bihar Clerk and Amin vacancy 2023 की अधिसूचना जारी की जा चुकी है एवं इन पदों पर आवेदन करने की शुरुआत 13 अप्रैल 2023 से होगी और इच्छुक उम्मीदवार 10 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
  •  सभी उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।
  •  ऑनलाइन आवेदन करने के समय आप जिस माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर रहे हैं उसकी रसीद अपने पास जरूर रखें।
  •  ऑनलाइन आवेदन दस्तावेजों की जरूरत होती है उन्हें पहले ही अच्छी तरह से स्कैन करके रखें ताकि आवेदन करते समय आपको कोई समस्या ना आए।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय दर्ज की गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक जरूर चेक करें ताकि अंतिम रूप से चयन के समय आपको कोई समस्या ना आए।
  • अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद प्राप्त आवेदन कॉपी का प्रिंटआउट जरूर करें।
Important Links
Apply Now Click Here
Apply Date Details Click Here
Official Notification Click Here
Official website Click Here
Homepage Click Here
Join Telegram Click Here
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

error: Content is protected !!