Bihar Police Fire station officer vacancy 2023 – 64 Posts

Bihar Police Fire station officer vacancy 2023: जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की है एवं वह शारीरिक रूप से फिट हैं उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि हाल ही में बिहार पुलिस के अंतर्गत फायर ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी जारी हुई है। जो उम्मीदवार इस वैकेंसी की पात्रता को पूरी करते हैं वह 4 मई 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान अधिसूचना के अनुसार इस वैकेंसी में कुल 64 पदों पर आवेदन की शुरुआत 4 मई 2023 से होगी।

यह वैकेंसी उन उम्मीदवारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिन्होंने हाल ही में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की है एवं वह शारीरिक रूप से फिट हैं। यहां पर Bihar Police Fire station officer vacancy 2023 की अधिसूचना के अनुसार आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, महत्वपूर्ण तिथियां एवं पदों का विवरण दिया गया है। सभी उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह आवेदन करने से पूर्व ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

 

Bihar Police Fire station officer vacancy 2023

Bihar Police Sub-Ordinate Service Commission

SARKARIRESULTINDIA.CO.IN

Important Dates
Bihar Police Fire station officer vacancy 2023 के पदों पर आवेदन करने की शुरुआत 4 मई 2023 से होगी एवं इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जून 2023 निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 4 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करना होगा। वर्तमान में विभाग द्वारा इन पदों पर होने वाले लिखित परीक्षा के बारे में कोई भी तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
Apply From 04-05-2023
Last date 04-06-2023
Last Date Fee Payment 04-06-2023
Exam Date Soon
Admit card release on Soon
Application Fee 
 Bihar Police Fire station officer vacancy 2023 के तहत आवेदन करने वाले UR, OBC एवं EWS उम्मीदवारों के ₹700 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा एवं जो उम्मीदवार SC/ST/PH केटेगरी से हैं उन्हें ₹400 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग के द्वारा करना होगा।

UR/OBC/EWS 700/-
SC/ST/PH 400/-
Vacancy Details
 Bihar Police Fire station officer vacancy 2023 की अधिसूचना के अनुसार कुल 64 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। यहां पर कैटेगरी के अनुसार पदों का विवरण दिया गया है।
Category SI Fire Officer
UR 02 18
BC 04 07
EWS 01 05
SC 04 09
ST 00 01
EBC 00 11
BC Female 00 02
Total 64
Physical Standard (Male)
Bihar Police Fire station officer vacancy 2023 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों शारीरिक दक्षता परीक्षा भी देना होगा। यहां पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के बारे में जानकारी दी गई है।
Type UR/OBC
Height 165 CMS
Chest 81-86 CMS
Run 1.6 KM Run in 06 Minutes 30 Sec.
High Jump 04 Feet
Gola Fek 16 Pound Gola Through 16 Feet.
Physical Standard (Female)
Height 155 CMS
Run 01 KM Run in 06 Minutes.
High Jump 03 Feet
Gola Fek 12 Pound Goal Through 10 Feet.
Age Limit and Eligibility
Bihar Police Fire station officer vacancy 2023 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होने चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना के 1 जनवरी 2023 के आधार पर होगी।

Minimum age  20 Years
Maximum age  37 Years
Educational Qualification Bachelor Degree in Any Stream From A Recognized University.
महत्वपूर्ण निर्देश 
  • सभी उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।
  •  ऑनलाइन आवेदन करने के समय आप जिस माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर रहे हैं उसकी रसीद अपने पास जरूर रखें।
  •  ऑनलाइन आवेदन दस्तावेजों की जरूरत होती है उन्हें पहले ही अच्छी तरह से स्कैन करके रखें ताकि आवेदन करते समय आपको कोई समस्या ना आए।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय दर्ज की गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक जरूर चेक करें ताकि अंतिम रूप से चयन के समय आपको कोई समस्या ना आए।
  • अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद प्राप्त आवेदन कॉपी का प्रिंटआउट जरूर करें।
Important Links
Apply Now  Click Here
Official Notification Click Here
Official website Click Here
Homepage Click Here
Join Telegram Click Here
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

error: Content is protected !!