Bihar Stenographer Vacancy 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है क्योंकि हाल ही में Bihar Staff Selection Commission द्वारा स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। जो उम्मीदवार इस वैकेंसी की पात्रता को पूरी करते हैं वह 15 मई 2023 से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान अधिसूचना के अनुसार कुल 232 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। जिन युवाओं ने 12वीं कक्षा पास की है एवं उनके पास शॉर्टहैंड की नॉलेज है वह इन पदों पर आवेदन कर के सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष है एवं उन्होंने 12वीं कक्षा पास की है उनके लिए स्टेनोग्राफर के पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यहां पर Bihar Stenographer Vacancy 2023 की अधिसूचना के अनुसार सभी जानकारियां जैसे आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, महत्वपूर्ण तिथियां एवं पदों का विवरण दिया गया है। सभी उम्मीदवारों से निवेदन है कि आवेदन करने से पूर्व विभाग द्वारा जारी किया गया दी सूचना जरूर पढ़ें।
Bihar Stenographer Vacancy 2023Bihar Staff Selection CommissionSARKARIRESULTINDIA.CO.IN |
|||||||||
Important Dates | |||||||||
Bihar Stenographer Vacancy 2023 की अधिसूचना के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 15 मई 2023 से आवेदन कर सकते हैं एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून 2023 निर्धारित की गई है। इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 14 जून 2023 तक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वर्तमान अधिसूचना में इन पदों पर होने वाले लिखित परीक्षा के बारे में कोई भी तिथि निर्धारित नहीं की गई है। | |||||||||
Apply From | 15-05-2023 | ||||||||
Last date | 30-06-2023 | ||||||||
Last Date Fee Payment | 30-06-2023 | ||||||||
Exam Date | Soon | ||||||||
Admit card release on | Soon | ||||||||
Vacancy Details (232 Posts) | |||||||||
Bihar Stenographer Vacancy 2023 की अधिसूचना के अनुसार कुल 232 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। यहां पर पदों का विवरण एवं योग्यता के बारे में बताया गया है। | |||||||||
Post name (Stenographer) | |||||||||
UR | 34 | ||||||||
OBC | 39 | ||||||||
EBC | 08 | ||||||||
EWS | 65 | ||||||||
SC | 62 | ||||||||
ST | 04 | ||||||||
BC Female | 04 | ||||||||
Eligibility | |||||||||
|
|||||||||
Post name (Instructor Stenographer) | |||||||||
UR | |||||||||
OBC | |||||||||
EWS | |||||||||
EBC | |||||||||
SC | |||||||||
ST | |||||||||
BC Female | |||||||||
Eligibility | |||||||||
|
|||||||||
Application Fee | |||||||||
Bihar Stenographer Vacancy 2023 की अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले UR, OBC एवं EWS उम्मीदवारों को ₹540 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा एवं SC, ST और PH कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹135 का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क भुगतान किसी भी ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट, कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा कर सकते हैं। | |||||||||
|
|||||||||
Age Limit | |||||||||
Bihar Stenographer Vacancy 2023 की अधिसूचना के तहत जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने वाले महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। सभी उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 अगस्त 2022 के आधार पर की जाएगी।
|
|||||||||
महत्वपूर्ण निर्देश | |||||||||
|
|||||||||
Important Links | |||||||||
Exam Date Notice | Click Here | ||||||||
Apply Now | Click Here | ||||||||
Official Notification | Click Here | ||||||||
Official website | Click Here | ||||||||
Homepage | Click Here | ||||||||
Join Telegram | Click Here |