BSEB 10th exam: बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। 1 फरवरी 2023 से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो चुकी है और हम इंटरमीडिएट की परीक्षा अंतिम चरण में है। इंटरमीडिएट के परीक्षा के पहले दिन से ही बिहार बोर्ड द्वारा सभी नियमों को सख्ती से पालन कराया जा रहा है। हाल में ही नवादा और नालंदा के कई परीक्षा केंद्रों पर यह देखने को मिला कि जो विद्यार्थी समय से देर से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे उन्हें परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया।
परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों द्वारा हंगामा भी किया गया लेकिन इससे परीक्षा केंद्रों के संचालकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और उन्हें परीक्षा केंद्रों में घुसने नहीं दिया गया। इससे मैट्रिक के परीक्षार्थी सीख ले सकते हैं और वहीं बातों का ध्यान रखें कि जब भी आप मैट्रिक परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जा रहे हैं तो समय से आधे या 1 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं ताकि आपको ऐसी कोई भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
BSEB 10th exam
परीक्षा केंद्र संचालकों द्वारा इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया है और ऐसे विद्यार्थियों को निष्कासित भी किया गया है। बिहार बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षा 2023 सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए थे और परीक्षा केंद्र संचालकों द्वारा भी इसे सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
अगर आपका परीक्षा केंद्र आपके घर से दूर है तो आप परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले ही पहुंचने की कोशिश करें ताकि रास्ते में कोई समस्या होने पर भी आप परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंच पाए। हमेशा ध्यान दें कि अगर आप परीक्षा केंद्र पर 10 से 15 मिनट भी लेट होते हैं तो आपको परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा।
Read also – बिहार बोर्ड कर सकता है इन छात्रों का रिजल्ट रद्द जानिए क्या है कारण
इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान यह भी देखने को मिला कि कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड नहीं उपलब्ध होने के कारण उन्हें परीक्षा देने नहीं दिया गया। स्कूल द्वारा प्राप्त बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड को संभाल कर रखें एवं परीक्षा केंद्र पर ले जाना ना भूले नहीं तो किसी भी हाल में आपको परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा।
मैट्रिक की परीक्षा में 10 दिन से भी कम का समय बचा है और ऐसे में आप सभी विषयों पर ध्यान दे सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त हो सके। कई परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होते समय असमंजस में रहते हैं की परीक्षा केंद्र पर कैसा माहौल होता है। आपको बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर माहौल बिल्कुल साधारण होता है और आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है जिसमें आप आसानी से अपना पेपर हल कर सकते हैं।