BSEB 10th result 2023: बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा जारी करने के बाद अब मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा हाल में ही इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट जारी किए गए हैं जिसमें 84% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। ऐसे में अब मैट्रिक के परीक्षार्थियों को भी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। वर्ष 2023 में मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख से भी अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दसवीं कक्षा के परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी 2023 से शुरू हुआ था एवं 22 फरवरी 2023 को समाप्त हुआ था। परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी परीक्षार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है एवं टॉपर सत्यापन कार्य भी पूरा किया जा चुका है।
BSEB 10th result 2023
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अब किसी भी समय रिजल्ट जारी करने को लेकर तिथि का ऐलान किया जा सकता है क्योंकि रिजल्ट जारी करने को लेकर सभी तैयारियां बिहार बोर्ड द्वारा पूरी कर ली गई है। हाल में ही जारी इंटरमीडिएट परीक्षा की बात करें तो इस परीक्षा में लगभग 16% परीक्षार्थी फेल हुए हैं।
बिहार बोर्ड द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट भी इंटरमीडिएट की तरह ही हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद अब यह देखना होगा कि मैट्रिक परीक्षा में कितने प्रतिशत परीक्षार्थी पास होते हैं। बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद सभी परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट कब 1 से 2 दिनों के अंदर ही जारी किया जा सकता है और जारी करने के बाद सभी परीक्षार्थी अपना अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अगर आप मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के बारे में नहीं जानते हैं तो यहां पर हमने स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है जिसे फॉलो करके आप आसानी से मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा जहां पर आपको बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा रिजल्ट 2023 का लिंक मिल जाएगा।
- यहां पर क्लिक करते ही हैं आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- अब आप यहां पर अपना मार्कशीट देखकर उसे डाउनलोड या प्रिंटआउट भी कर सकते हैं।