BSEB 12th Compartment exam 2023: इंटर परीक्षा 2023 में फेल परीक्षार्थी इस तरह हो सकते हैं पास

BSEB 12th Compartment exam 2023: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है और इस परीक्षा में लगभग 84% छात्र सफल हुए हैं जबकि 16% परीक्षार्थी किसी न किसी विषयों में कम अंक आने के कारण फेल हो चुके हैं। जो परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में फेल हो चुके हैं उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बिहार बोर्ड द्वारा फेल परीक्षार्थियों के लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है इसे कंपार्टमेंटल एग्जाम कहा जाता है।

जैसा कि आप जानते हैं कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 30% अंक हासिल करने होते हैं लेकिन अगर किसी परीक्षार्थी के किसी विषय मे 30 अंक प्राप्त नहीं होते हैं तो उन्हें पेन घोषित कर दिया जाता है और ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय का फिर से परीक्षा देना पड़ता है।

BSEB 12th Compartment exam 2023 Date

BSEB 12th Compartment exam 2023

  बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में जो परीक्षार्थी फेल हो चुके हैं वह घबराएं नहीं क्योंकि बहुत जल्द ही कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन की शुरुआत हो जाएगी। वर्तमान सूचना के अनुसार इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल परीक्षार्थी 23 मार्च से लेकर 27 मार्च तक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में सिर्फ उन्हीं विषयों का परीक्षा देना होगा जिनमें उनके कम अंक प्राप्त हुए हैं और जिसके कारण वह फेल हुए हैं।

कंपार्टमेंटल परीक्षा के बाद रिजल्ट की क्या वैल्यू होती है?

 आजकल बहुत से लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि अगर वह फेल हो जाते हैं और कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होते हैं तो कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद जो मार्कशीट मिलता है उसकी वैल्यू कितनी होती है। बहुत से लोगों को लगता है कि कंपार्टमेंटल परीक्षा में पास होने के बाद मिलने वाला मार्कशीट में कंपार्टमेंटल लिखा हुआ होता है जिससे उसकी वैल्यू कम हो जाती है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर द्वारा बहुत पहले ही इस नियम को खत्म किया जा चुका है।

पिछले कुछ सालों से कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट मुख्य रिजल्ट जैसा ही होता है और उसके मार्कशीट में भी किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं होता है। इसीलिए सभी परीक्षार्थी घबराए नहीं और कंपार्टमेंटल परीक्षा की तैयारी करें ताकि उनका 1 साल बर्बाद ना हो। आप जिस विषय में फेल हुए हैं उस विषय को दिन रात एक कर के मेहनत करें और उसमें अच्छे अंक प्राप्त करके अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं।

Read also – BSEB Inter Result 2023

कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन

अगर आप किसी विषय में कम अंक प्राप्त होने के कारण फेल हो चुके हैं और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यहां पर दी गई जानकारियों को फॉलो करके आसानी से कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  •  कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ही परीक्षार्थियों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  •   वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  •  होम पेज खुलने के बाद वहां पर आपको बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 पंजीकरण का लिंक मिल जाएगा।
  •  यहां पर क्लिक करने के बाद आपको पंजीकरण फॉर्म भरना होगा जिसमें मांग की गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  •  इसके बाद सभी जानकारियों को एक बार फिर से चेक करना होगा और अपने विषयों के अनुसार पंजीकरण भुगतान करना होगा।
  •  भुगतान हो जाने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और आप आवेदन कॉपी का प्रिंट आउट ले सकते हैं।
Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!