BSEB 12th result update: बिहार बोर्ड 12 वीं कक्षा की परीक्षा समाप्त होने को 1 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं और ऐसे में छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। बिहार बोर्ड 12 वीं कक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब उन सभी छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि बहुत जल्द बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने जा रहा है।
बिहार बोर्ड 12 वीं कक्षा की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित की गई थी और इसमें छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड द्वारा इन सभी छात्र एवं छात्राओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 24 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित किया गया था जो अब तक पूरा हो चुका है।
हाल में ही बिहार बोर्ड द्वारा सूचना दी गई थी की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है और अब टॉपर छात्र का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
पिछले साल बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने के सभी रिकॉर्ड टूट गए थे क्योंकिपरीक्षा के 40 दिनों के भीतर ही रिजल्ट जारी कर दिया गया था। ऐसे में छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि बिहार बोर्ड पिछले सालों की तुलना में इस साल भी बहुत जल्दी रिजल्ट जारी कर देगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट 15 मार्च से 16 मार्च 2023 तक जारी हो सकता है क्योंकि वर्तमान में टॉपर वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी खत्म होने को है और इसके तुरंत बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर भी निरंतर विजिट करें क्योंकि यहां पर रिजल्ट से संबंधित सूचनाएं हमेशा अपडेट की जाती है।