BSEB exam 2023: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की आधी से ज्यादा परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है और बस कुछ ही दिनों में इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त हो जाएगी। जिन छात्रों ने मेहनत से पढ़ाई की थी उनका परीक्षा बहुत ही अच्छा जा रहा है लेकिन जो छात्र पढ़ने में साधारण है या जिन्होंने पढ़ाई नहीं की थी उनके लिए परीक्षा बहुत मुश्किल साबित हो रहा है। अभी तक समाप्त हुए इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान हमने छात्रों से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें गणित विषय में बहुत समस्या हुई है जबकि हिंदी और अंग्रेजी बहुत हल्का था।
वही जब मेहनत से पढ़ाई करने वाले छात्रों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एग्जाम का सिलेबस बहुत आसान था और लगभग सभी प्रश्नों को उन्होंने हल किया है। गणित विषय में कुछ प्रश्नों में उन्हें समस्या हुई लेकिन अन्य विषय में उन्होंने लगभग सभी प्रश्नों को हल किया है।
BSEB exam 2023
इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों को पहले ही निष्कासित किया जा चुका है और ऐसे छात्र भी बाकी बचे परीक्षा में शामिल हो रहे हैं लेकिन उन्हें मायूसी है क्योंकि पहले ही दिनों ने परीक्षा से वंचित कर दिया गया। अभी तक यह मालूम नहीं हो पाया है कि जिन छात्रों को पहले दिन परीक्षा से निष्कासित किया गया था उन्हें सिर्फ वही पेपर देना होगा या अगले साल फिर से उन्हें इंटरमीडिएट की परीक्षा देनी होगी।
सूत्रों के अनुसार जिन छात्रों को किसी भी दिन परीक्षा से निष्कासित किया गया है उन्हें स्क्रुटनी परीक्षा के दौरान सिर्फ उसी विषय का परीक्षा देना होगा। अब देखना यह है कि स्क्रुटनी परीक्षा के दौरान इन छात्रों को शामिल किया जाता है यह सिर्फ असफल छात्रों को ही स्क्रुटनी में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
इंटरमीडिएट आर्ट परीक्षा में हमें कुछ ऐसे भी छात्र देखने को मिले जो सही से प्रश्न भी नहीं पढ़ पा रहे थे एवं उनसे जब परीक्षा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ भी पढ़ाई नहीं किया है और परीक्षा में जो भी समझ में आया वह लिखा गया है।