BSEB Matric Exam: बिहार बोर्ड द्वारा इंटर और मैट्रिक की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी 2022 से आयोजित की जा चुकी है और आधी से ज्यादा परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है। इंटरमीडिएट परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 14 फरवरी 2023 से मैट्रिक की परीक्षाएं शुरू होने वाली है। ऐसे में मैट्रिक के परीक्षार्थियों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
BSEB Matric Exam
इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 1 फरवरी को शुरू हो चुका है और पहले ही दिन बिहार के कई एग्जाम सेंटर में कई विद्यार्थी परीक्षा से वंचित हो गए क्योंकि वह समय पर एग्जाम सेंटर में नहीं पहुंच पाए और एग्जाम सेंटर द्वारा उन्हें लेट होने के कारण प्रवेश नहीं दिया गया। जिन परीक्षार्थियों को एग्जाम देने की अनुमति नहीं दी गई उनका पूरा साल खराब हो चुका है। इन बातों से मैट्रिक के परीक्षार्थी सीख ले सकते हैं और मैट्रिक की परीक्षा में एग्जाम सेंटर समय सीमा से आधे घंटे पहले ही पहुंच जाएं क्योंकि मैट्रिक के परीक्षा के समय अक्सर रोड जाम की समस्या होती है।
कई छात्र ऐसे होते हैं जो दूरदराज इलाकों से परीक्षा में शामिल होने के लिए आते हैं और रास्ते में गाड़ियों के जाम लगने के कारण वह एग्जाम सेंटर समय पर नहीं पहुंच पाते हैं और ऐसे में एग्जाम सेंटर द्वारा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाती है। अगर आप दूरदराज इलाकों से आते हैं तो परीक्षा से 1 घंटे पहले ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचने की कोशिश करें ताकि अगर थोड़ा बहुत लेट ही हो तो आप समय पर एग्जाम सेंटर में पहुंच जाएं।
एग्जाम सेंटर पर समय पर पहुंचने के अलावा परीक्षार्थी इस बात का भी ध्यान दें कि अगर आप परीक्षा हॉल में नकल करते हुए पकड़े जाते हैं तो एग्जाम सेंटर द्वारा आपको निष्कासित कर दिया जाएगा और आपका पूरा साल खराब हो जाएगा। हाल में ही इंटर कई छात्र नकल करते हुए पकड़े जा चुके हैं और परीक्षा से निष्कासित किया जा चुका है। बिहार बोर्ड द्वारा नकल पर नकेल कसने की पूरी तैयारी है और जो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े जाएंगे उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।
Read also – बिहार बोर्ड कर सकता है इन छात्रों का रिजल्ट रद्द जानिए क्या है कारण
आसान प्रश्न को पहले हल करें
मैट्रिक के परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें जो प्रश्न आसान लगता है वह उसे पहले हल करें और कठिन प्रश्नों को अंत में हल करें। कई बार ऐसा होता है कि हमारे सामने कोई कठिन प्रश्न होता है और हम उसमें ज्यादातर समय बर्बाद कर देते हैं इसके कारण आसान प्रश्नों को बनाने का समय नहीं मिल पाने के कारण परीक्षा में हमारे नंबर कम प्राप्त होते हैं। आपके पास अभी भी कुछ दिनों का समय है ऐसे में आप सभी विषयों का रिवीजन आसानी से कर सकते हैं।
शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ रहें
जब कोई विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होते हैं तो यह उनका पहला बोर्ड परीक्षा होता है और अक्सर कई छात्र नर्वस दिखाई देते हैं। आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा बिल्कुल सामान्य होता है और यहां कोई भी घबराने की बात नहीं है। आप खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखें तभी आप एग्जाम हॉल में आसानी से पेपर दे सकेंगे। इसके अलावा आप अपने सीनियर विद्यार्थियों से एग्जाम हॉल के बारे में जानकारी ले सकते हैं।