BSEB news: बिहार बोर्ड द्वारा हाल में ही एक बहुत बड़ा डिसीजन लिया गया है जिसके अंतर्गत जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन के समय रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आधार नंबर दर्ज नहीं किया था उन छात्रों की लिस्ट तैयार की जाएगी और उन पर कार्रवाई भी की जा सकती है। बिहार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कुछ छात्र ऐसे होते हैं जिनके पास आधार नंबर तो होता है लेकिन वह रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आधार नंबर दर्ज करना नहीं चाहते हैं। वर्तमान जानकारी के अनुसार उनका नामांकन रद्द किया जा सकता है या अगर वह परीक्षा में शामिल हुए हैं तो उनका रिजल्ट रद्द किया जा सकता है।
बिहार बोर्ड द्वारा सभी छात्रों के रजिस्ट्रेशन की बारीकी से जांच की जा रही है और यह चेक किया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन के समय किन-किन छात्रों ने अपने फोन में आधार नंबर दर्ज नहीं किया है। बिहार बोर्ड द्वारा हाल में ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म्म के साथ एक शपथ पत्र भी भरवाया गया है जिसमें छात्रों से इस बात की पुष्टि करवाई गई है कि उनके पास आधार संख्या मौजूद नहीं है।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म्म आधार नंबर दर्ज नहीं करने का सबसे बड़ा कारण है कि जिन छात्रों का उम्र अधिक हो जाता है और वह सरकारी नौकरी में फॉर्म्म नहीं भर पाते हैं इसलिए वह बोर्ड परीक्षाओं में फिर से परीक्षा देकर एक नई डिग्री प्राप्त कर लेते हैं। लेकिन आधार नंबर होने से ऐसे छात्रों को आसानी से पकड़ा जा सकता है एवं उनकी डिग्री रद्द की जा सकती है। बिहार बोर्ड द्वारा सभी छात्रों को आधार नंबर दर्ज करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
Read also – अब सभी बच्चों को मिलेगा विदेश जाकर पढ़ने का मौका जानिया पूरी जानकारी
दूसरे राज्यों के बोर्ड से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों पर रहेगी नजर
कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जो बिहार बोर्ड के अलावा अन्य राज्यों के बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होते हैं ताकि उन्हें पकड़ा ना जाए। रजिस्ट्रेशन के समय आधार नंबर दर्ज करवाने से ऐसे छात्रों को आसानी से पकड़ा जा सकता है। बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने हाल में ही कहा है कि जिन छात्रों के पास आधार नंबर है लेकिन उन्होंने जानबूझकर फॉर्म में आधार नंबर दर्ज नहीं किया है उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अगर वह ऐसा करते हैं पकड़े जाते हैं तो उनका नामांकन रद्द करने के साथ-साथ उनका रिजल्ट भी रद्द कर दिया जाएगा।