BSF RO and RM Vacancy 2023 – 247 Vacancies

BSF RO and RM Vacancy 2023: अगर आप 12वीं कक्षा पास है एवं आपके पास आईटीआई की डिग्री है तो आपके लिए सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है क्योंकि हाल में ही बीएसएफ हेड कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। इस वैकेंसी में रेडियो ऑपरेटर एवं रेडियो मैकेनिक के पद शामिल हैं। वर्तमान अधिसूचना के अनुसार कुल 247 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है इनके लिए इच्छुक उम्मीदवार 22 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच है एवं उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से 12वीं कक्षा पास की है तो उनके लिए बीएसएफ हेड कांस्टेबल के पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। जिन उम्मीदवारों ने दसवीं कक्षा पास की है एवं उनके पास रेडियो एंड टेलिविजन, इलेक्ट्रॉनिक में आईटीआई की डिग्री है वह भी इन पदों पर आवेदन करने के योग्य पाए जायेंगे। यहां पर BSF RO and RM Vacancy 2023 की अधिसूचना के अनुसार आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, पदों की संख्या एवं महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी दी गई है।

BSF RO and RM Vacancy 2023

Government Of India Border Security Force

SARKARIRESULTINDIA.CO.IN

Important Dates
BSF RO and RM Vacancy 2023 के तहत आवेदन करने की शुरुआत 22 अप्रैल 2023 से होगी एवं इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई 2023 निर्धारित की गई है।इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 12 मई 2023 तक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वर्तमान अधिसूचना में इन पदों पर होने वाले लिखित परीक्षा के लिए कोई भी तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
Apply From 22-04-2023
Last date 12-05-2023
Last Date Fee Payment 12-05-2023
Exam Date Soon
Admi card release on Soon
Application Fee 
 BSF RO and RM Vacancy 2023 के तहत आवेदन करने वाले UR/OBC उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा एवं जो उम्मीदवार SC/ST कैटेगरी या महिला उम्मीदवार हैं उन्हें कोई भी आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है। सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी ऑनलाइन माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं।
UR/OBC/EWS 100/-
SC/ST/Female 00/-
Pay the Application Fee through any online mode.
Vacancy Details and Eligibility
Post Name category  RO RM Eligibility
BSF RO and RM Vacancy 2023 UR  
  • Passed 10+2 (Intermediate) in Physics, Chemistry & Math with 60% Marks in PCM Subjects.
    OR Passed 10th (High School) Exam with ITI in Radio & Television / Electronics / COPA / OR Its Equivalent Trade.
  • Age: 18-25 Years
  • Age As on 12.05.2023
  • Extra Age As Per Rules.
OBC  
EWS  
SC  
ST  
 Female  
Total Post 217 30
Physical Standard (Male)
Category Gen / OBC / SC ST
Height 168 CMS 162.5 CMS
Chest 80-85 CMS 76-81 CMS
Physical Standard (Female)
Category Gen / OBC / SC ST
Height 157 CMS 154 CMS
Chest N/A N/A
Running 800 Meters Run in 04 Minutes
महत्वपूर्ण निर्देश 
  •  BSF RO and RM Vacancy 2023 की अधिसूचना जारी की जा चुकी है एवं इन पदों पर आवेदन करने की शुरुआत 22 अप्रैल 2023 से होगी और इच्छुक उम्मीदवार 12 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
  •  सभी उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।
  •  ऑनलाइन आवेदन करने के समय आप जिस माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर रहे हैं उसकी रसीद अपने पास जरूर रखें।
  •  ऑनलाइन आवेदन दस्तावेजों की जरूरत होती है उन्हें पहले ही अच्छी तरह से स्कैन करके रखें ताकि आवेदन करते समय आपको कोई समस्या ना आए।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय दर्ज की गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक जरूर चेक करें ताकि अंतिम रूप से चयन के समय आपको कोई समस्या ना आए।
  • अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद प्राप्त आवेदन कॉपी का प्रिंटआउट जरूर करें।
Important Links
Apply Now Registration | Login
Official Notification Click Here
Official website Click Here
Homepage Click Here
Join Telegram Click Here
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

error: Content is protected !!