Central Silk Board Recruitment 2023: अगर आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण है या आपके पास स्नातक की डिग्री है और आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है क्योंकि Central Silk Board ने Clerk, Stenographer, UDC, Cook and Programmer इत्यादि पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप इन पदों पर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास इन पदों से संबंधित योग्यताएं होनी चाहिए।
यहां पर हमने Central Silk Board Recruitment 2022 से संबंधित सभी जानकारियां जैसे Age Limit, शैक्षणिक योग्यता आवेदन लिंक और ऑफिसियल वेबसाइट इत्यादि के बारे में जानकारी दी है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं केंद्रीय सिल्क बोर्ड द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Central Silk Board Recruitment 2023

Post Name Central Silk Board Recruitment 2023
Recruitment Board Central Silk Board
Advertisement No. CSB/09/2022
No. of Posts 142
Apply Mode Online
Selection Process Written Exam, Skill Test
Official Website https://csb.gov.in

Central Silk Board Recruitment 2023 Important Date

Apply Starts form 24-12-2022
Last Date 16-01-2022
Last date of pay fee 16-01-2022
Admit Card issue date Notify Soon
Online exam date Notify Soon

Central Silk Board Recruitment 2023 Application Fee

General/OBC/EWS (Group A) 1000/-
General/OBC/EWS (Group B) 750/-
SC/ST 00/-
Female 00/-
Pay Mode Pay Through Debit card, Credit card and Net banking

 

Central Silk Board Recruitment 2023 Vacancy details

 Post name NO. of Post   Age and Eligibility
 Assistant Director 04
  • Educational Qualification – Read Official Notification for know full details
  • Age limit – 18-35 Years
  • For know about Extra age relaxation, Please read notification






Computer Programmer 01
Assistant Superintendent (Administration) 25
Assistant Superintendent (Technical) 05
Stenographer Grade 1 04
Library and Information Assistant 02
Junior Engineer 05
Junior Translator 04
UDC 85
Stenographer Grade 2 04
Field Assistant 01
Cook 02
Total 142

 

Central Silk Board Recruitment 2023 Admit Card

अगर आप केंद्रीय सिल्क बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अंतर्गत अपने योग्य पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो निभा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें जो निम्न है।

  • केंद्रीय सिल्क बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 24-12-2022 से 16-01-2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  •  आवेदन करने से पहले केंद्रीय सिल्क बोर्ड द्वारा जारी किया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
  •  आवेदन करने से पहले अपने सभी जरूरी प्रमाण पत्रों की सूची तैयार कर लें एवं सभी दस्तावेजों को अपने पास रखें।
  •  फॉर्म भरने के बाद सबमिट करने से पहले एक बार सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक जरूर चेक कर लें।
  •   जिन उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान नहीं करना है वह अपनी सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते हैं और  जिन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना है वह किसी भी ऑनलाइन मोड से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
  •  फॉर्म भरने और सबमिट करने के बाद आवेदन का प्रिंटआउट जरूर ले लें।
Central Silk Board Recruitment 2023 Important Links
Admit Card Click Here
Exam Notice Click Here
Official Notification Click Here
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Home page Click Here
Rate this post
error: Content is protected !!