Civil Court Exam update: बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा तिथि को लेकर लाखों उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है। जिन उम्मीदवारों ने बिहार सिविल कोर्ट के पदों पर आवेदन किया था वह जानना चाहते हैं कि बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा कब आयोजित होगी।
वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा मार्च महीने में ही आयोजित होगी क्योंकि परीक्षा को लेकर विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और कुछ दिनों के बाद एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने सिविल कोर्ट के पदों पर आवेदन किया है वह आधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in पर अपना एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं।
अगर आपने बिहार सिविल कोर्ट के किसी भी पद पर आवेदन किया है तो परीक्षा को लेकर सजग रहें एवं अपनी तैयारी पर विशेष ध्यान दें क्योंकि विभाग द्वारा कभी भी सिविल कोर्ट परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा के अंतर्गत स्टेनोग्राफर क्लर्क और चपरासी के पदों के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र होगा। आपने जिस पद पर भी आवेदन किया है उसी के अनुसार अपनी तैयारी मजबूत कर सकते हैं।
03 March 2023 Current Affairs in Hindi: महत्वपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न एवं उत्तर
अगर आपने बिहार सिविल कोर्ट के अंतर्गत कोर्ट रीडर या क्लर्क के पद पर आवेदन किया है तो लिखित परीक्षा में व्याकरण अंग्रेजी भाषा हिंदी भाषा सामान्य ज्ञान करंट अफेयर कंप्यूटर साइंस एवं गणित से प्रश्न पूछे जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन किया है उन्हें भी इसी विषय उसे प्रश्न पूछा जाएगा लेकिन हमको का निर्धारण अलग अलग होगा।
जिन उम्मीदवारों ने बिहार सिविल कोर्ट के पदों पर आवेदन किया है वह समय-समय पर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें ताकि आपको इस परीक्षा के बारे में ताजा जानकारियां प्राप्त हो सके। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर भी निरंतर विजिट कर सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों से जुड़ी ताजा अपडेट सबसे पहले दी जाती है। सरकारी नौकरियों से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप से भी ज्वाइन हो सकते हैं।