Current Affair 19 Feb: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो आपके लिए करंट अफेयर के प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे क्योंकि चाहे आप कोई भी परीक्षा देने जा रहे हो उसमें 4 से 5 प्रश्न करंट अफेयर के जरूर होते हैं। करंट अफेयर के प्रश्न सभी प्रकार के एग्जाम जैसे SSC, UPSC, BPSC, Railway, MPSC, Police Exams, Bank, State Examsइत्यादि के लिए लाभदायक होते हैं। यहां पर 19 फरवरी 2023 के कुछ करंट अफेयर के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर दिए गए हैं।
Current Affair 19 Feb
Q. – हाल में ही किसने मलेशिया ओपन 2023 में पुरुष एकल खिताब जीता है?
विक्टर एक्सेलसेन
Q. – हाल में ही उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किसे बनाया गया है?
पंकज कुमार सिंह
Q. -हाल में ही किसे सेंट्रल बैंक लिटरेरी अवॉर्ड 2023 दिया गया है?
के वेणु
Q. – हाल में ही भारत के किस राज्य में 1200 साल पुराने स्तूपो की खोज की गई है?
बिहार
Q. – हाल में ही गुयेन जुआन फुकने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया है वह किस देश के हैं?
वियतनाम
Q. – हाल में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले क्रिकेटर कौन बने हैं?
शुभ्मन गिल
Q. – हाल में ही दुनिया की सबसे अधिक उम्र की महिला जिनका नाम ल्यूसिल रैडन था और उनकी उम्र 118 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है वह किस देश की थी?
फ़्रांस
Q. -हाल में ही एमपीएल द्वारा जारी किया गया मोबाइल गेमिंग रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत का कौन सा राज्य है ऑनलाइन गेम खेलने में सबसे ऊपर है?
उत्तर प्रदेश
> एसएससी द्वारा 12523 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि में हुआ बदलाव, जल्द आवेदन करें