Current affair 19 March 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए करंट अफेयर के प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि किसी भी सरकारी नौकरी की लिखित परीक्षा में करंट अफेयर से चार से पांच प्रश्न कैसे पूछे जाते हैं। कभी-कभी इन प्रश्नों की संख्या 10 या उससे अधिक भी हो सकती है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं और प्रतिदिन करंट अफेयर की जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर निरंतर विजिट करें एवं आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से भी जुड़ कर प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों का उत्तर पास सकते हैं।
Q. – हाल में ही जारी किए गए वैश्विक आतंकवाद सूचकांक के अनुसार विश्व में आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित देश कौन सा है?
ans. – अफगानिस्तान
Q. – हाल में ही किस राज्य में 19 नए जिलों एवं तीन नए मंडलों को बनाने की घोषणा की गई है?
ans. – राजस्थान
Q. – पीएम मित्रा योजना के तहत कितने मेगा टैक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है?
ans. – 7
Q. – नाटो का कौन सा सदस्य यूक्रेन को लड़ाकू जेट प्रदान करने वाला पहला देश बना है?
ans. – पोलैंड
Q. – हाल में ही नेपाल के तीसरे उपराष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
Ans. – रामसहाय प्रसाद यादव
Q. – “विपिन द मैन बिहाइंड द यूनिफॉर्म” पुस्तक के लेखक कौन है?
Ans. – रचना बिष्ट रावत
Q. – भारत के किस राज्य को पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन दी गई है?
Q. – मेघालय
Q. – हाल में ही 17 मार्च 2023 को पशु चिकित्सा और आयुर्वेद विषय पर अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद कांक्लेव का उद्घाटन कहां किया गया है?
Q. – हरिद्वार
Read also – Current affair 18 March 2023