Current Affair in Hindi 01 April 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो आप जानते होंगे कि सरकारी नौकरियों के लिए होने वाले लिखित परीक्षा में करंट अफेयर से 5 से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं। यहां पर हम प्रतिदिन होने वाली घटनाओं से संबंधित करंट अफेयर के प्रश्न और उत्तर की जानकारी देते हैं। यह सभी प्रश्न सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। अगर आप प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट मारना चाहते हैं या सरकारी नौकरियों से जुड़ी ताजा अपडेट करना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
Current Affair in Hindi 01 April 2023
Q. – हाल ही में अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनने के लिए किस खिलाड़ी ने टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है?
ans. – शाकिब अल हसन
Q. – भारत का कौन सा राज्य हाल में ही रेलवे नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण करने वाला पहला राज्य बना है?
ans. – हरियाणा
Q. – केंद्र सरकार द्वारा हाल में ही न्यायमूर्ति को 31 मार्च 2023 से प्रभावी कोलकाता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है?
ans. – टी एस शिवगणनम
Q. – हाल ही में 30 मार्च 2023 को आयोजित दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज का खिताब किसने जीता है?
ans. – अरविंद चितरंबरम
Q. – हाल ही में अबू धाबी के युवराज के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
ans. – शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान
Q. – हाल ही में किस बैंक द्वारा डिजिटल भुगतान स्वीकार करने के लिए पिन ऑन मोबाइल तकनीक के आधार पर भारत की पहली पॉकेट साइज स्वाइप मशीन माइक्रो पे लॉन्च की है?
ans. – एक्सिस बैंक
Q. – हाल ही में पेंगुइन इंडिया द्वारा नेपाली पुस्तक “फुलंगे” के अंग्रेजी अनुवाद के प्रकाशन की घोषणा की गई है। इस पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans.- लेखनाथ छेत्री
Q. – हाल ही में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
ans. – जस्टिस रमेश सिन्हा
Q. – हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
ans. – निरंजन गुप्ता