Current Affair in Hindi 01 May 2023: यहां पर एक मई 2023 से संबंधित करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट दिया गया है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो आपको प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों का अध्ययन करना चाहिए। अगर आप प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों को पढ़ना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर निरंतर विजिट कर सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको प्रतिदिन समय पर करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट मिल जाता है।
Current Affair in Hindi 01 May 2023
Q. – हाल ही में ‘डॉ N गोपालकृष्णन’ का निधन हो गया है वह कौन थे?
वैज्ञानिक
Q. – हाल ही में ‘सिंथन स्नो फेस्टिवल 2023) किस स्थान पर आयोजित किया गया है?
जम्मू कश्मीर
Q. – हाल ही में कृषि मंत्री द्वारा किस स्थान पर ‘मिलेट्स एक्सपीरियंस सेंटर’ का शुभारंभ किया गया है?
नई दिल्ली
Q. – हाल ही में किस देश ने ChatGPT को टक्कर देने के लिए GigaChat-AI Chatbot लांच किया है?
रूस
Q. – हाल ही में SIPRI द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल मिलिट्री व्यय में भारत किस स्थान पर है?
चौथे स्थान पर
Q. – हाल ही में जारी किए गए विकास रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर स्तर पर प्रवासियों की संख्या कितनी मिलियन तक पहुंच गई है?
184
Q. – हाल ही में किस राज्य के कालेसर नेशनल पार्क में 10 साल बाद बाघ देखा गया है?
हरियाणा
Q. – हाल ही में किस भारतीय कंपनी ने 15 लाख करोड़ पर का बाजार पूंजीकरण हासिल कर लिया है?
ITC Limited
Q. – हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने अपना ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया है?
ऋषभ पंत
Q. – हाल ही में किस ने अपनी आत्मकथा ‘क्रॉसकोर्ट’ का विमोचन किया है?
जयदीप मुकर्जीया
Read also – Current Affair in Hindi 24 April 2023
Read Biography – Click Here