Current Affair in Hindi 03 April 2023

Current Affair in Hindi 03 April 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो आपके लिए करंट अफेयर से संबंधित प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं क्योंकि किसी भी सरकारी नौकरी के लिखित परीक्षा में करंट अफेयर्स 5 से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं एवं इन प्रश्नों का उत्तर देकर आप अपने अंको में बढ़ोतरी कर सकते हैं जिससे आप मेरे लिस्ट में आसानी से आ सकते हैं। यहां पर 3 अप्रैल 2023 से संबंधित करंट अफेयर के प्रश्नों का उत्तर दिया गया है। अगर आप प्रतिदिन करंट अफेयर का अपडेट पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

Current Affair in Hindi 03 April 2023

Q. – हाल ही में सारा थॉमस का निधन हो गया है वह किस क्षेत्र से संबंधित थे?

ans. –  उपन्यासकार और लघु कथाकार

Q. – हाल ही में पीटीसी इंडिया के सीएमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

ans.-  राजीव के मिश्रा

Q. – हाल ही में कौन सा देश नाटो के साथ जुडने वाला 31वां सदस्य देश बन गया है?

ans. – फिनलैंड

Q. – हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री द्वारा कैपटिव रोजगार योजना की शुरुआत की गई है?

ans. – गिरिराज सिंह द्वारा

Q. – हाल ही में भारत ने किस यूरोपीय देश के साथ रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किया है?

ans.-  रोमानिया

Q. – हाल ही में जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा बढ़कर कितना हो गया है?

 ans. – 578.78 अरब डॉलर

Q. – हाल ही में कौन सा देश शंघाई सहयोग संगठन में शामिल हुआ है?

ans. – सऊदी अरब

Q. – किस टाइगर रिजर्व में प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व के 50 साल पूरे कर लिए हैं?

ans. – बांदीपुर टाइगर रिजर्व

Q. – हाल में ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा यूक्रेन को कितनी धनराशि का समर्थन पैकेज देने की मंजूरी की गई है?

ans. – 15.6 बिलियन डॉलर

Read also – Current Affair in Hindi 02 April 2023

Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!