Current Affair in Hindi 06 May 2023: यहां पर 6 मई 2023 से संबंधित करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट दिया गया है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें। इस वेबसाइट पर प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट दिया जाता है। अगर आप सरकारी नौकरियों से जुड़ी ताजा अपडेट एवं करंट अफेयर प्रतिदिन पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर विजिट करें एवं टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े।
Current Affair in Hindi 06 May 2023
Q. – हाल ही में किस संस्था द्वारा “स्टेट ऑफ ग्लोबल क्लाइमेट” शीर्षक पर एक रिपोर्ट जारी की गई है?
WMO
Q. – हाल ही में साइकिलिंग महासंघ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
पंकज सिंह
Q. – हाल ही में किस व्यक्ति को 64 साल बाद व्यक्तिगत रूप से रेमन मैग्सेसे पुरस्कार दिया गया है?
दलाई लामा
Q. – हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा तीन नए संरक्षण अभयारण्यों की घोषणा की गई है?
राजस्थान
Q. – प्रसिद्ध पुस्तक ‘स्मोक एंड एशेज’ किसके द्वारा लिखी गई है?
अमिताभ घोष
Q. – हाल ही में महिला सम्मान बचत पत्र योजना किस केंद्रीय मंत्री द्वारा शुरू की गई है?
स्मृति ईरानी
Q. – हाल ही में मैरिको ने 2 साल के लिए किस व्यक्ति को फिर से एमडी एंड सीईओ के रूप में नियुक्त किया है?
सौगत गुप्ता
Q. – हाल ही में पाकिस्तान के किस विदेश मंत्री ने भारत में हो रही SCO बैठक में हिस्सा लिया है?
बिलावल भुट्टो
Read also – Current Affair in Hindi 05 May 2023
Read Biography – Click Here