Current Affair in Hindi 11 April 2023: दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर तो आपको प्रतिदिन करंट अफेयर से जुड़ी प्रश्न से अपडेटेड रहना चाहिए क्योंकि किसी भी सरकारी नौकरी के अंतर्गत आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में करंट अफेयर से न्यूनतम 5 से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं और इन प्रश्नों का जवाब देकर आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर 11 अप्रैल 2023 से संबंधित करंट अफेयर का अपडेट दिया गया है। अगर आप प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट एवं सरकारी नौकरियों से जुड़ी अपडेट पाना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े।
Current Affair in Hindi 11 April 2023
Q. – हाल ही मे सांख्यिकी 2023 का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार किसे दिया गया है?
कल्यामपूड़ी राधाकृष्णन राव
Q. – हाल ही में किस देश ने बायोटेक ने विश्व वैक्सीन कांग्रेस 2023 पुरस्कार जीता है?
भारत
Q. – हाल ही में किस व्यक्ति को पोलैंड का सिर्फ पुरस्कार दिया गया है?
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्सकी को
Q. – हाल ही में कौन सा बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग में 6000 रनों पर पहुंचने वाला सबसे तेज बल्लेबाज बन गया है?
डेविड वॉर्नर
Q. – हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस टाइगर रिजर्व का दौरा किया है?
बांदीपुर टाइगर रिजर्व
Q. – हाल ही मे महिला सुरक्षा से संबंधित किस मोबाईल ऐप्लकैशन को राष्ट्रपति द्वारा लॉन्च किया गया है।
Bhoroxa
Q. – रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन को सक्षम करने के लिए कौन सा देश नैनो सेटेलाइट SAT-2 6U लांच करने जा रहा है?
संयुक्त अरब अमीरात
Q. – हाल ही में भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने किबिथु मे वाइब्रेट विलेजेज प्रोग्राम लॉन्च किया है। किबिथु किस राज्य में है?
अरुणाचल प्रदेश
Q. – हाल ही में किसने अपना पहला ऑस्ट्रेलियाई ग्रैंड प्रिक्स 2023 जीता है?
मैक्स वस्टंप्पन
Q. – हाल ही में किस कंपनी ने कराए कल वोट कार्यक्रम किया है?
अदानी ग्रुप
Read also – Current Affair in Hindi 09 April 2023