Current Affair in Hindi 12 May 2023: सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न एवं उत्तर

Current Affair in Hindi 12 May 2023: यहां पर 12 मई 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट दिया गया है। यह सभी प्रश्न सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आने वाले दिनों में कई सरकारी नौकरियों के अंतर्गत लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों का अध्ययन जरूर करें। इस वेबसाइट पर प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट दिया जाता है। अगर आप प्रतिदिन करंट अफेयर पढ़ना चाहते हैं एवं सरकारी नौकरियों से जुड़ी अपडेट पाना चाहते हैं तो निरंतर हमारी वेबसाईट पर विज़िट करें।

Current Affair in Hindi 12 May 2023

Q. – हाल ही में किस राज्य की मुख्यमंत्री को भारत रत्न डॉ आंबेडकर पुरस्कार दिया गया है?

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को

Q. – बैडमिंटन एशिया द्वारा किस व्यक्ति को तकनीकी अधिकारी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?

 उमर रसीद

Q. – हाल ही मेले में किस पांच दिवसीय उत्सव की शुरुआत हुई है?

मोनलम चेनमो

Q. – हर साल अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया जाता है?

 12 मई को

Q. – हाल ही में किस स्थान पर छठा भारतीय महासागर सम्मेलन शुरू होने जा रहा है?

 ढाका 

Q. – हाल ही में एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप कहां आयोजित की जाएगी?

 दक्षिण कोरिया

Q. – हाल ही में किसने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रोंज मेडल जीता है?

 रिदम संगवान

Q. – पहला माइनिंग स्टार्टअप सम्मेलन किस स्थान पर आयोजित होगा?

 मुंबई

Q. – हाल ही में Gucci की पहली भारतीय वैश्विक दूत कौन बनी है?

आलिया भट्ट 

Q. – हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री द्वारा हरित सागर ग्रीन पोर्ट दिशा निर्देशों का शुभारंभ किया गया है?

 सर्वानंद सोनेवाल

Q. – डीप ओशन मिशन की भारत की पहली उच्चस्तरीय संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता किसने की है?

 डॉ जितेंद्र सिंह

Q. – हाल ही में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का उद्घाटन किस स्थान पर किया जाएगा?

 नई दिल्ली

Q. – हाल ही में किस शहर के पुलिस द्वारा “स्टे इन योर लेन” अभियान शुरू किया गया है?

 शारजाह

Read also – Current Affair in Hindi 11 May 2023

Read Biography – Click Here

Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!