Current Affair in Hindi 14 May 2023: सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न एवं उत्तर

Current Affair in Hindi 14 May 2023: यहां पर 14 मई 2023 से संबंधित करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट दिया गया है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो यहां पर दिए गए करंट अफेयर के प्रश्नों को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें क्योंकि वर्तमान में सरकारी नौकरियों के अंतर्गत होने वाली लिखित परीक्षाओं में करंट अफेयर से 5 से 10 प्रश्न पूछे जा रहे हैं। अगर आप करंट अफेयर के प्रश्नों की अच्छी तरह से अध्ययन करते हैं तो लिखित परीक्षा मे ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट दिया जाता है। अगर आप प्रतिदिन करंट अफेयर पढ़ना चाहते हैं यह सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी अपडेट पाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर निरंतर जरूर विजिट करें।

Current Affair in Hindi 14 May 2023

Q. – हाल ही में किसे गोविंद स्वरूप पुरस्कार 2023 दिया गया है?

 जयंत विष्णु नारलीकर

Q. -हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री द्वारा “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम की शुरुआत की गई है?

 स्मृति ईरानी

Q. – हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेत्री को टाइम पत्रिका की कवर पर चित्रित किया गया है?

 दीपिका पादुकोण

Q. – हाल ही में किसके द्वारा दिल्ली में तीसरा सेमीकॉन इंडिया रोड शो लांच किया गया है?

 राजीव चंद्रशेखर

Q. – हाल ही में कर्नाटक में हुए चुनाव में किस पार्टी को जीत मिली है?

 कांग्रेस

Q.  -हाल ही में किसके द्वारा SCO के कृषि मंत्रियों की आठवीं बैठक की अध्यक्षता की गई है?

 नरेंद्र सिंह तोमर

Q. – हाल ही में किसे महिला संबंधी मुद्दों के लिए अमेरिकी दूत नियुक्त किया गया है?

 गीता राव

Q. -हाल ही में किस जोड़ी ने ISSF शार्ट गन विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है?

 दिव्या टीएस और सरबजोत सिंह

Q. – हाल ही में किस भारतीय एयरपोर्ट को दुनिया का सबसे समय का पाबंद एयरपोर्ट घोषित किया गया है?

 हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Read also – Current Affair in Hindi 13 May 2023

Read Biography – Click Here

Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!