Current Affair in Hindi 15 May 2023

Current Affair in Hindi 15 May 2023: सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न एवं उत्तर

Current Affair in Hindi 15 May 2023: यहां पर 15 मई 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट दिया गया है। सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं उनके लिए यह सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकते हैं क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में अनेकों विभाग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों का अध्ययन जरूर करें क्योंकि वर्तमान में सभी विभागों द्वारा लिखित परीक्षा में न्यूनतम 5 से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप प्रतिदिन करंट अफेयर पढ़ना चाहते हैं एवं सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी ताजा अपडेट पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर विजिट करें एवं हमारे टेलीग्राम ग्रुप से भी जरूर जुड़े।

Current Affair in Hindi 15 May 2023

Q. – फिंच रेटिंग के अनुसार 2023-24 में भारत की जीडीपी कितना रहने का अनुमान लगाया गया  है?

6%

Q. – हाल ही में स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी अवेयरनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत किसके द्वारा की गई है?

इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन

Q. – हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा हरे कृष्णा हेरीटेज टावर की आधारशिला रखी गई है?

तेलंगाना

Q. – हाल ही में पिट्सबर्ग क्लाइमेट डायलॉग की मेजबानी किस देश द्वारा की गई है? 

जर्मनी

Q. – हाल ही में सऊदी अरब ने नई वीजा प्रणाली की शुरुआत की है इससे कितने देशों को लाभ मिलेगा?

 07

Q. – हाल ही में किस के द्वारा ‘ई फाइलिंग 2.0’ और ‘ ई सेवा केंद्र’ लांच किया गया है?

 डीवाई चंद्रचूड़

Q. – हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री द्वारा नई दिल्ली में SCO के कृषि मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की गई है?

 नरेंद्र सिंह तोमर

Q. – हाल ही में गूगल द्वारा किस Chat Bot को लांच किया गया है?

Bard

Q. – हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा ‘गीता कर्मिकुला बीमा योजना’ की शुरुआत की गई  है?

 तेलंगाना 

Q. – हाल ही में महिला संबंधित मुद्दों के लिए अमेरिकी दूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

 गीता राव

Q. – हाल ही में किस देश ने यूक्रेन को लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें दी है? 

UK

Q. – हाल ही में T20 क्रिकेट में 550 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर गेंदबाज कौन बने हैं?

 राशिद खान

Q. – हाल ही में भारत में किस स्थान पर पहली बार भौतिक शंघाई सहयोग संगठन स्टार्टअप फोरम की मेजबानी की गई है?

 नई दिल्ली

Q. – हाल ही में किस के द्वारा 2025 में पहला वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन लांच करने की योजना बनाई गई है?

Space X

Q. – हाल ही में आरबीआई ने लावारिस जमा से निपटने के लिए कितने देश दिनों का अभियान शुरू किया है?

 100

Q. – हाल ही में दिल्ली के प्रवासी राजस्थानी लोगों को राज्य की योजनाओं का लाभ देने हेतु मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं ई मित्र योजना का शुभारंभ किस स्थान पर किया गया है?

 बीकानेर हाउस, नई दिल्ली

Q. – हाल ही में प्रधानमंत्री ने किस स्थान पर ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेज की आधारशिला रखी है?

माउंट आबू, सिरोही

Read also – Current Affair in Hindi 14 May 2023

Read Biography – Click Here

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!