Current Affair in Hindi 17 May 2023: सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न एवं उत्तर

Current Affair in Hindi 17 May 2023: यहां पर 17 मई 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित करंट अफेयर प्रश्नों के अपडेट दिए गए हैं। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो इस वेबसाइट पर प्रतिदिन करंट अफेयर पढ़ सकते हैं। वर्तमान में किसी भी सरकारी नौकरी के अंतर्गत होने वाली लिखित परीक्षा में करंट अफेयर के न्यूनतम 5 से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप प्रतिदिन करंट अफेयर पढ़ते हैं तो लिखित परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते हैं और मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बना सकते हैं। अगर आप प्रतिदिन करंट अफेयर पढ़ना चाहते हैं और सरकारी नौकरियों से जुड़ी सभी अपडेट पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर विजिट करें एवं हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े।

Current Affair in Hindi 17 May 2023

Q. – हाल ही में किस खेल को 37वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है?

 गतका

Q. – हाल ही में किसने यूपीएससी के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली है?

 मनोज सोनी

Q. – हाल ही में किसे भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?

 रवनीत कौर

Q. – हाल ही में किस के द्वारा पृथ्वी जैसे दो ग्रहों की खोज की गई है?

  नासा

Q. – हाल ही में किस देश ने आबादी बढ़ाने के लिए नया युग नामक प्रोजेक्ट की शुरुआत की है?

 चीन

Q. – हाल ही में किस देश ने 27वीं बार ला लीगा का खिताब जीता है?

 बार्सिलोना

Q. – हाल ही में गैस एवं तेल छेत्र की नियामक संस्था PNGRB का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?

अनिल कुमार जैन

Q. – हाल ही में अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस किस तिथि को मनाया गया है?

 16 मई

Q. – हाल ही में आसियान पर्यटन फोरम 2024 की मेजबानी कौन करेगा?

लाओस 

Q. – हाल ही में वाणिज्य मंत्रालय द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन बन गया है?

 नीदरलैंड

Q. – हाल ही में वायु सेना के ऊप प्रमुख के रूप में किसने पदभार संभाला है?

 आशुतोष दीक्षित

Current Affairs 16 May 2023 Click Here
Current Affairs 15 May 2023 Click Here
Current Affairs 14 May 2023 Click Here
Current Affairs 13 May 2023 Click Here
Current Affairs 12 May 2023 Click Here

Read Biography – Click Here

Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!