Current Affair in Hindi 18 May 2023: यहां पर 18 मई 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण करंट अफेयर प्रश्नों के अपडेट दिए गए हैं। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर करंट अफेयर पढ़ सकते हैं क्योंकि यहां पर हम प्रतिदिन सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट देते हैं। इसके अलावा आप सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी प्रकार की नोटिफिकेशन के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। प्रतिदिन करंट अफेयर पढ़ने एवं सरकारी नौकरियों से जुड़ी अपडेट पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर निरंतर विजिट करें एवं टेलीग्राम ग्रुप से भी जरूर जुड़े।
Current Affair in Hindi 18 May 2023
Q. – हाल ही में संचार साथी पोर्टल की शुरूआत किस केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई है?
अश्विनी वैष्णव
Q. – हाल ही में आकाशवाणी गुवाहाटी ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022 में कौन सा स्थान हासिल किया है?
दूसरा
Q. -हाल ही में नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का उद्घाटन किसके द्वारा किया जाएगा?
नरेंद्र मोदी
Q. -हाल ही में नेपाली शेरपा ने माउंट एवरेस्ट पर कितनी बार चढ़ाई कर नया रिकॉर्ड बनाया है?
27 बार
Q. – हाल ही में रस्किन बांड द्वारा कौन सी नई पुस्तक लिखी गई है?
“द गोल्डन इयर्स”
Q. – हाल ही में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में निशांत देव ने 71 किग्रा वर्ग में कौन सा पदक जीता है?
कांस्य पदक
Q. – हाल ही में वेदांता ने किसे मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है?
सोनल श्रीवास्तव
Q. – हाल ही में आयोजित थाईलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में उड़ीसा के पैरा शटलर प्रमोद भगत ने कितने पदक जीते हैं?
2 स्वर्ण पदक
Q. – हाल ही में लाहौर में आयोजित BFAME चैंपियनशिप में भारत के लिए किसने स्वर्ण पदक जीता है?
कोलकाता के सुमित मुखर्जी
अन्य करंट अफेयर जल्द ही अपडेट किए जाएंगे।
Current Affairs 17 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 16 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 15 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 14 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 13 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 12 May 2023 | Click Here |
Read Biography – Click Here