Current Affair in Hindi 19 April 2023: यहां पर हमने 19 अप्रैल 2023 से संबंधित करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट दिया है। इस वेबसाइट पर प्रतिदिन सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट दिया जाता है ताकि सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को प्रतिदिन करंट अफेयर का अपडेट दिया जा सके। अगर आप सरकारी नौकरियों से जुड़ी अपडेट और करंट अफेयर की अपडेट पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर विजिट कर सकते हैं एवं आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।
Current Affair in Hindi 19 April 2023
Q. – हाल ही में द ग्रेट बैंक रोबरी: एनपीएस स्कैम एंड द फ्यूचर रेगुलेशननामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
ans. – वी पट्ठाभी राम
Q. – हाल ही में फिनलैंड में यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु रिएक्टर शुरू किया गया है इसका क्या नाम है?
ans. – ओलकिलुओटो 3
Q. – हाल ही में नई दिल्ली में पहला बेसिक बौद्ध शिखर सम्मेलन कब आयोजित किया जाएगा?
ans. – 20 अप्रैल को
Q. – कौन सा देश बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास ओरियन की मेजबानी कर रहा है?
ans. – फ्रांस
Q. – ब्राजील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल ने महिला एकल स्पर्धा में किस ने स्वर्ण पदक जीता है?
ans. – निथ्या श्रे सुमथी
Q. – हाल ही में कौन सा देश दुनिया का सबसे बड़ा नारको स्टेट बन गया है?
ans. – सीरिया
Q. – हाल ही में भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को किस जगह से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है?
ans. – नई दिल्ली
Q. – हाल ही में G-20 वित्त मंत्रियों की दूसरी बैठक कहां संपन्न हुई है?
ans. – वाशिंगटन डीसी
Q. – हाल ही में भारत बिल पे और कैनरा बैंक ने किस देश में भारतीय प्रवासियों के लिए सीमा पार बिल भुगतान के लिए समझौता किया है?
ans. – ओमान
Read also – Current Affair in Hindi 15 April 2023
Read Biography – Click Here