Current Affair in Hindi 21 May 2023: सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न एवं उत्तर

Current Affair in Hindi 21 May 2023यहां पर 21 मई को 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट दिया गया है। अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो यह सभी करंट अफेयर के प्रश्न आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। वर्तमान में सरकारी नौकरियों के अंतर्गत होने वाली लिखित परीक्षा में करंट अफेयर के न्यूनतम 5 से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो आपको प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों का अध्ययन करना चाहिए। इस वेबसाइट पर प्रतिदिन महत्वपूर्ण करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट दिया जाता है। अगर आप प्रतिदिन करंट अफेयर पढ़ना चाहते हैं एवं सरकारी नौकरियों से जुड़ी अपडेट पाना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर निरंतर विजिट करें।

Current Affair in Hindi 21 May 2023

Q. –हाल ही में  नरेंद्र मोदी ने किस स्थान पर महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण किया है?

 जापान

Q. – हाल ही में भारत के सबसे लंबे स्काईवॉक ब्रिज का उद्घाटन कहां किया गया है?

 चेन्नई

Q. – द गोल्डन इयर्स पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?

 रस्किन बॉन्ड

Q. – हाल ही में अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा की सतह पर भेजने वाले यान बनाने के लिए किस कंपनी को नासा द्वारा सम्मानित किया गया है?

 ब्लू ओरिजिन

Q. – हाल ही में चौथा राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022 जारी किया गया है।  इस पुरस्कार को पाने में कौन सा राज्य अव्वल रहा है?

 मध्य प्रदेश

Q. – हाल ही में किस बंदरगाह को सागर श्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया है?

 कोच्चि बंदरगाह

Q. – हाल ही में ट्विटर का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?

 लिंडा याकारिनो

Q. – हाल ही में लांच की गई पुस्तक “गट्स  एमिडस्ट ब्लडबैथ” के लेखक कौन है?

 आदित्य भूषण

Q. – हाल ही में आईपीएल T20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम रहा?

 यशस्वी जयसवाल

Q. – उत्तर प्रदेश में आयोजित तीसरे खेलो इंडिया गेट का उद्घाटन किसके द्वारा किया जाएगा?

 नरेंद्र मोदी

Q. – हाल ही में महाराष्ट्र राज्य के किस मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है?

तुलजाभवानी मंदिर

Q. – हाल ही में किसे अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

 अंजुम मोदगिल

Current Affairs 20 May 2023 Click Here
Current Affairs 19 May 2023 Click Here
Current Affairs 18 May 2023 Click Here
Current Affairs 17 May 2023 Click Here
Current Affairs 16 May 2023 Click Here
Current Affairs 15 May 2023 Click Here
Current Affairs 14 May 2023 Click Here
Current Affairs 13 May 2023 Click Here

Read Biography – Click Here

Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!