Current Affair in Hindi 22 May 2023: यहां पर 22 मई 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट दिया गया है। आगरा सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों का अध्ययन जरूर करें क्योंकि वर्तमान में सरकारी नौकरियों के अंतर्गत होने वाले लिखित परीक्षाओं में करंट अफेयर के न्यूनतम 5 से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं। इन सभी प्रश्नों का सही जवाब देकर आप लिखित परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं। अगर आप प्रतिदिन करंट अफेयर पढ़ना चाहते हैं एवं सरकारी नौकरियों से जुड़ी सभी अपडेट पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर विजिट करें।
Current Affair in Hindi 22 May 2023
Q. – हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के किस शहर में गांधीजी की प्रतिमा का अनावरण किया है?
हिरोशिमा
Q. -हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने के लिए “साहस” पहल शुरू की गई है?
तेलंगाना
Q. -उत्तर प्रदेश में पहला अरोमा पार्क किस स्थान पर स्थापित होगा?
कन्नौज
Q. -हाल ही में पूर्व कानून मंत्री किरण रिजिजू के स्थान पर किस नए मंत्री ने शपथ ग्रहण किया है?
अर्जुन राम मेघवाल
Q. – हाल ही में चर्चित शब्द FLIP क्या है?
ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म
Q. – हाल ही में आयोजित साउथ एशियन युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 किस स्थान पर आयोजित की गई थी?
ईटानगर
Q. – हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस जिले में नाथ कॉरिडोर बनाया जाएगा?
बरेली
Q. -हाल ही में किस संस्था ने वर्ष 2030 तक भारत में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में 12.7 बिलियन डालर का निवेश करने की घोषणा की है?
अमेजॉन वेब सर्विस
Q. -सरकार द्वारा हाल ही में घोषणा की गई है कि महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट पर अब कोई टीडीएस टैक्स नहीं देना होगा। इस योजना पर ब्याज की वर्तमान दर कितनी है?
7.5%
Q. -हाल ही में विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया गया है?
20 मई
Q. -हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा गड्ढों की रिपेयरिंग के लिए ‘पैच रिपोर्टिंग एप’ नामक ऐप लॉन्च किया गया है?
उत्तराखंड
Q. -हाल ही में इजराइल और भारत के किस आईआईटी संस्थान में जल प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने के लिए भागीदारी की है?
आईआईटी मद्रास
Q. -हाल ही में SpaceX द्वारा दूसरी पीढ़ी के कितने स्टार लिंक उपग्रहों को ऑर्बिट में लांच किया गया है?
22
Read Celebrities Biography – Click Here
Current Affairs 21 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 20 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 19 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 18 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 17 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 16 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 15 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 14 May 2023 | Click Here |
Read Biography – Click Here