Current Affair in Hindi 23 May 2023: सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न एवं उत्तर

Current Affair in Hindi 23 May 2023: यहां पर 23 मई 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित करंट अफेयर प्रश्नों का अपडेट दिया गया है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं उनके लिए यह सभी करंट अफेयर प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण एवं उपयोगी साबित हो सकते हैं। वर्तमान में सरकारी नौकरियों के अंतर्गत होने वाले लिखित परीक्षा में करंट अफेयर से न्यूनतम 5 से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों का अध्ययन करें तो आप लिखित परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त करके मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बना सकते हैं। अगर आप प्रतिदिन करंट अफेयर पढ़ना चाहते हैं और सरकारी नौकरी से जुड़ी अपडेट पाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर निरंतर विजिट करें।

Current Affair in Hindi 23 May 2023

Q. –हाल ही में T20 क्रिकेट में 11000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं?

 रोहित शर्मा

Q. – हाल ही में महाराणा प्रताप जयंती कब मनाई गई है?

 22 मई

Q. – हाल ही में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया है?

 22 मई

Q. – हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान के द्वारा सम्मानित किया गया है?

फिजी

Q. – हाल ही में कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?

 सिद्धारमैया

Q. – हाल ही में भारत के नए कानून मंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?

 अर्जुन राम मेघवाल

Q. – हाल ही में किसे भारतीय सेना के नए मास्टर जनरल सस्टिनेंस के रूप में नियुक्त किया गया है?

 अमरदीप सिंह औजला

Q. – हाल ही में बी एस कंपनी नेम 4G नेटवर्क लगाने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है?

TCS

Q. – आईपीएल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?

 विराट कोहली

Q. – हाल ही में किए गए सर्वे के अनुसार दुनिया में सर्वाधिक तेज इंटरनेट तस्वीर के मामले में कौन सा देश   शीर्ष स्थान पर है। 

कतर

Q. – हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति होने के बाद कुल जजों की संख्या बढ़कर कितनी हो गई है?

 34

Q. – हाल ही में सीबीआई के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

 प्रवीण सूद

Read Celebrities Biography – Click Here

Current Affairs 22 May 2023 Click Here
Current Affairs 21 May 2023 Click Here
Current Affairs 20 May 2023 Click Here
Current Affairs 19 May 2023 Click Here
Current Affairs 18 May 2023 Click Here
Current Affairs 17 May 2023 Click Here
Current Affairs 16 May 2023 Click Here
Current Affairs 15 May 2023 Click Here
Current Affairs 14 May 2023 Click Here

Read Biography – Click Here

Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!