Current Affair in Hindi 28 April 2023: दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो आपको प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों का अध्ययन करना चाहिए क्योंकि किसी भी सरकारी नौकरी के अंतर्गत लिखित परीक्षा में वर्तमान में 5 से 10 करंट अफेयर के प्रश्न होते हैं। इस वेबसाइट पर प्रतिदिन करंट अफेयर की प्रश्नों का ताजा अपडेट दिया जाता है ताकि आपको प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों का आमलेट मिलता रहे। अगर आप करंट अफेयर के प्रश्नों का अपडेट एवं सरकारी नौकरी जोड़ी अपडेट अपनी टेलीग्राम पर पाना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
Current Affair in Hindi 28 April 2023
Q. – हाल ही में अमेरिका के किस राज्य में दीपावली की अधिकारी छुट्टी घोषित की गई है?
पेंसिलवेनिया
Q. – हाल ही में किस व्यक्ति को 64 साल बाद व्यक्तिगत रूप से रेमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला है?
दलाई लामा
Q. – हाल ही में KBM Spices की ब्रांड एम्बेसडर कौन बनी है?
परिणीति चोपड़ा
Q. – एसोसिएशन ऑफ ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
हरिहर मिश्रा
Q. – हाल ही में किस देश का रिसर्च रॉकेट तकनीकी खराबी के कारण नार्वे देश में लैंड हो गया था?
स्वीडन
Q. – किस संस्था द्वारा हाल ही में “स्टेट ऑफ ग्लोबल क्लाइमेट” शीर्षक पर एक रिपोर्ट जारी की गई है?
WMO
Q. – साइकिलिंग महासंघ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
पंकज सिंह
Q. – हाल ही में ‘स्मोक एंड एशेज’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
अमिताव घोष
Q. – हाल ही में किस देश की स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा देश की पहली गर्भपात गोली को मंजूरी दी गई है?
जापान
Q. – हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री द्वारा महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की गई है?
स्मृति ईरानी
Q, – किस कंपनी को हाल ही में नवरत्न सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज का दर्जा दिया गया है?
रेल विकास निगम लिमिटेड
Q. – हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा तीन नए संरक्षण अभयारण्यों की घोषणा की गई है?
राजस्थान
Q. – हाल ही में यूरोपीय देशों के साथ नॉर्थ सी समिट का आयोजन कहां किया गया है?
बेल्जियम
Read also – Current Affair in Hindi 24 April 2023
Read Biography – Click Here