Current Affair in Hindi 31 May 2023: यहां पर 31 मई 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण करंट अफेयर के प्रश्नों के अपडेट दिए गए हैं। यह सभी करंट अफेयर के प्रश्न सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। वर्तमान में होने वाली सरकारी नौकरियों के अंतर्गत लिखित परीक्षाओं में करंट अफेयर से न्यूनतम 5 से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों का अध्ययन जरूर करें। प्रतिदिन करंट अफेयर पढ़ने एवं सरकारी नौकरी से जुड़ी अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें।
Current Affair in Hindi 31 May 2023
Q. – हाल ही में मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का खिताब किसने जीता है?
एच.एस. प्रणॉय
Q. – हाल ही में कौन सा डिजिटल भुगतान ऐप ₹2 लाख क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने वाला पहला ऐप बन गया है?
Phone Pe
Q. – हाल ही में नवगठित चिंता परियोजना संचालन समिति का प्रमुख किसे बनाया गया है?
राजेश गोपाल
Q. – हाल ही में सेंट्रल बैंक डिजिटल मुद्रा का उपयोग करने वाला भारत का पहला नगर निगम कौन है?
पटना नगर निगम
Q. – हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा नई आवास योजना की घोषणा की गई है?
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
Q. – हाल ही में किसनेहाल ही में किसने टी मीटिंग 2023 में स्वर्ण पदक जीता है?
ज्योति याराजी
Q. – हाल ही में डिजिटल भुगतान कंपनी रेजरपे द्वारा कौन सा यूपीआई लांच किया गया है?
टर्बो यूपीआई
Q. – हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति द्वारा नए सख्त समलैंगिक विरोधी कानून को मंजूरी दी गई है?
युगांडा
Q. -हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश कौन बने हैं?
अगस्टिन जॉर्ज
Q. – हाल ही में 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप किसने जीती है?
उत्तर प्रदेश
Read Celebrities Biography – Click Here
Current Affairs 30 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 26 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 25 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 24 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 23 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 22 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 21 May 2023 | Click Here |
Current Affairs 20 May 2023 | Click Here |
Read Biography – Click Here