Current Affairs 18 Feb: चाहे आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो लेकिन परीक्षा में करंट अफेयर से चार से पांच प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं। अगर आप करंट अफेयर की तैयारी अच्छे से कर लेते हैं तो आपके चार से पांच नंबर कंफर्म हो जाते हैं और आपके सिलेक्शन की चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं। यहां पर 18 जनवरी 2022 के 10 महत्वपूर्ण करंट अफेयर के क्वेश्चन दिए गए हैं जिन्हें याद कर लें क्योंकि यह प्रश्न परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।
वर्तमान में आयोजित सभी परीक्षा जैसे SSC, UPSC, MPSC, Railway, GD, Bank, और State Exams मैं करंट अफेयर से चार से पांच प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप प्रतिदिन 10 महत्वपूर्ण करंट अफेयर के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर निरंतर विजिट करें क्योंकि यहां पर हम प्रतिदिन महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज और करंट अफेयर से संबंधित प्रश्न उपलब्ध कराते हैं।
Current Affairs 18 February
Q. – हाल में ही जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वह कौन सा देश है जिसकी आबादी में वर्ष 1961 के बाद पहली बार गिरावट देखने को मिली है?
चीन
Q. – गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किस सुरक्षा बल के लिए प्रहरी एप्प लॉन्च किया गया है?
सीमा सुरक्षा बल
Q. – गांधीनगर में बी20 इसेप्शन की बैठक कब से कब तक आयोजित होगी?
22 जनवरी से 24 जनवरी 2023
Q. – हाल में ही राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस कब मनाया गया है?
16 जनवरी 2023 को
Q. – हाल में ही जल्लीकट्टू 2023 समारोह कहां शुरू किया गया है?
तमिलनाडु में
Q. -हाल में ही विश्व आर्थिक मंच 2023 शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
स्विट्जरलैंड में
Q. – हाल में ही भारत का सबसे बड़ा छात्र संचालित उत्सव सारंग किस IIT द्वारा शुरू किया गया है
आईआईटी मद्रास द्वारा
Q. – हाल में ही अमेरिकी सरकार द्वारा किस शहर के छह पैगाह मकबरों के संरक्षण के लिए फंड देने की घोषणा की है?
हैदराबाद
Read also – SSC MTS DV Admit card
अगर आप प्रतिदिन करंट अफेयर की जानकारी पाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर निरंतर विजिट करें क्योंकि इस वेबसाइट पर सरकारी नौकरी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध की जाती है।