Current Affairs 22 Feb: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो करंट अफेयर के प्रश्न आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे क्योंकि किसी भी परीक्षा में करंट अफेयर से 4 से पांच 5 पूछे जाते हैं और अगर आप इन सभी प्रश्नों का उत्तर दे देते हैं तो आपका स्कोर और ज्यादा बढ़ जाता है जिससे आपके सिलेक्शन के चांसेस और ज्यादा बढ़ जाते हैं। यहां पर हम प्रतिदिन महत्वपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न एवं उत्तर की जानकारी देते हैं। अगर आप प्रतिदिन करंट अफेयर अपडेट पाना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जॉइन हो सकते हैं।
Current Affairs 22 Feb
Q. – हाल में ही भारत के 80वें ग्रैंड मास्टर कौन बन गए हैं?
विग्नेश एनआर
Q. – हाल में ही किस भारतीय मेट्रो द्वारा पहली बार ट्रेन नियंत्रण और पर्यवेक्षण प्रणाली शुरू की गई है?
दिल्ली मेट्रो द्वारा
Q. – हाल में ही पूर्व राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली का निधन हो गया है वह किस राज्य के थे?
गुजरात
Q. – हाल में ही किस फिल्म को दादा साहब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2023 के लिए चुना गया है?
RRR
Q. – उत्तर भारत का पहला परमाणु संयंत्र कहां बनाए जाने का निर्णय लिया गया है?
हरियाणा में
Q. – हाल में ही ग्लोबल लेवल पर मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड टेस्ट में कौन सबसे टॉप पर रहा?
सिंगापुर
Q. – हाल में ही राज्यपाल ला गणेशन ने किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ लिया है?
नागालैंड
Q. – हाल में ही किस देश में CDS बिपिन रावत के सम्मान में श्री मुक्तिनाथ मंदिर में घंटी लगाई गई है?
श्रीलंका में
Q. – हाल में ही UPI द्वारा किस देश के साथ मिलकर क्रॉस बॉर्डर कनेक्टिविटी लांच किया गया है?
सिंगापुर
Q. – हाल में ही भारतीय सेना के नए प्रमुख के रूप में किसे चुना गया है?
एमबी सुचिंद्र कुमार