Daily Current Affairs: 17 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न एवं उत्तर

Daily Current Affairs: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करती है तो आप जानते ही होंगे कि करंट अफेयर के प्रश्न कितने महत्वपूर्ण होते हैं। अगर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी करते हैं जैसे SSC, Banking, Railway, UPSC, BPSC, UPPSC, RPSC, MPSC, State Govt Exam, Bihar Police, Patwari, Lekhpal इत्यादि तो करंट अफेयर के प्रश्न आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे।

 आजकल किसी भी परीक्षा में करंट अफेयर से 4 से 5 प्रश्न पूछे जाते हैं ऐसे में अगर आप सभी प्रश्नों का उत्तर देते हैं तो आपका आपको और ज्यादा बढ़ जाता है जिससे आपके सिलेक्शन के चांस बढ़ जाते हैं। यहां पर 17 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर के प्रश्न एवं उत्तर दिए गए हैं जो आप के लिए उपयोगी साबित होंगे।

Daily Current Affairs

Q. 1 – हाल में ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा फॉर्मूला ई चैंपियनशिप का उद्घाटन कौन से शहर में किया गया है?

ans. – हैदराबाद

Q. 2- हाल में ही भारत के किस राज्य ने अपनी कुल बजट का 18% शिक्षा के लिए निर्धारित किया है?

 ans. – बिहार

Q. 3- वह कौन सी भारतीय महिला क्रिकेटर है जिन्होंने T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनी है?

 ans. – दीप्ति शर्मा

Q. 4- हाल में ही वर्ल्ड बैंक की चीफ ने इस्तीफा दिया है उनका क्या नाम है?

ans. – डेविड मालपास

Q. 5 – हाल में ही दुनिया की किस शहर को विश्व का सबसे दूसरा प्रदूषित शहर बताया गया है?

ans. – मुंबई

Q. 6 – G20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक किस शहर में आयोजित होगी?

ans. – खजुराहो

Q. 7- भारत और अमेरिका का संयुक्त अभ्यास जिसका नाम ताकत है उसका छठा संस्करण कहां संपन्न हुआ है?

 ans. – चेन्नई

Q. 8 – हाल में ही किसके द्वारा डिजिटल भुगतान उत्सव लांच किया गया है?

 ans. – अश्विनी वैष्णव

Q. 9 – हाल में ही भारत के किस राज्य सरकार ने फैमिली आईडी पोर्टल की शुरूआत की है?

 ans. – उत्तर प्रदेश

Q. 10 – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज कौन बने हैं?

ans. – आर अश्विन

Important Links
Join Telegram Group Click Here
Join Whatsapp Group Click Here
Homepage Click Here
Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!