Daily GK: इनमें से कौन नादिरशाह के आक्रमण के समय दिल्ली का शासक था?

Daily GK: इनमें से कौन नादिरशाह के आक्रमण के समय दिल्ली का शासक था?

(A) – बहादुर शाह

(B) – मोहम्मद शाह

(C) – आलमगीर द्वितीय

(D) – शाह आलम द्वितीय

Correct Answer – B

Solution –  नादिर शाह ने दिल्ली पर 1739 स्कीम में आक्रमण किया था और उस समय दिल्ली का शासक मोहम्मद शाह था। नादिरशाह ने  1739 ईस्वी में करनाल के युद्ध में मोहम्मद शाह को पराजित करके दिल्ली के शाही खजाने हीरे जवाहरात मोती एवं विश्व प्रसिद्ध मयूर सिंहासन पर अधिकार कर लिया। इसके बाद नादिरशाह के नाम से सिक्के भी जारी किए गए। आक्रमण करने के बाद नादिरशाह दिल्ली में 2 महीने तक ठहरा और वापस जाते समय मोहम्मद शाह को पुनः मुगल साम्राज्य का सम्राट घोषित कर दिया। इसके अलावा उसने अपने नाम से चलाने का अधिकार भी वापस ले लिया।

अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो आपके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे। यहां पर आपको प्रतिदिन कोई न कोई महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उसका उत्तर दिया जाता है। अगर आप प्रतिदिन इस तरह के प्रश्न का उत्तर देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जॉइन हो सकते हैं।

Homepage Click Here
Daily Current Affair Click Here
Join Telegram Click Here
Click Here Click Here
Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!