उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल में ही ऐलान किया गया है कि यूपी के बेरोजगार युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी क्रम में हाल में ही सूचना प्राप्त हुई है कि यूपी में होमगार्ड के पदों पर बड़े पैमाने पर वैकेंसी आने वाली है जिससे हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। अगर आप होमगार्ड वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े।
जैसा कि आप जानते हैं उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के पदों पर लंबे समय से कोई भी वैकेंसी जारी नहीं की गई है और ऐसे नहीं होमगार्ड के हजारों पद खाली पड़े हैं जिन्हें भरने के लिए सरकार द्वारा जल्द ही बड़े पैमाने पर वैकेंसी जारी की जाएगी। इस वैकेंसी का उत्तर प्रदेश के हजारों उम्मीदवारों को बड़े लंबे समय से इंतजार है क्योंकि बेरोजगारों की संख्या बहुत ज्यादा हो चुकी है।
वर्तमान सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश में 30000 से अधिक पदों पर होमगार्ड की वैकेंसी जारी की जाएगी। जो युवा 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के हैं और जिनके पास दसवीं और बारहवीं कक्षा की डिग्री है वहीं पदों पर आवेदन करके नौकरी पा सकते हैं। आइए इन पदों से संबंधित कुछ और जानकारी प्राप्त करते हैं।
आवेदन तिथि
वर्तमान में विभाग द्वारा होमगार्ड के पदों के लिए कोई भी विभागीय अधिसूचना जारी नहीं की गई है। सरकार द्वारा ऐलान किया गया है कि इन पदों पर जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। अगर आप होमगार्ड के पद पर आवेदन करने के इच्छुक हैं और आवेदन तिथि के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो समय-समय पर उत्तर प्रदेश अधिनस्थ चयन बोर्ड की वेबसाइट को जरूर विजिट करें।
क्या होगी आयु सीमा
आपको बता दें कि होमगार्ड के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होती है एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होती है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष केटेगरी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाती है इसकी पूरी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।
कितने पदों पर होगा आवेदन
वर्तमान सूचना के अनुसार होमगार्ड के पद पर 30,000 से अधिक वैकेंसी आने वाली है लेकिन वैकेंसी की संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है क्योंकि लंबे समय से कोई भी वैकेंसी जारी नहीं की गई है और हजारों पद खाली पड़े हैं। इसके अलावा अन्य नए-नए विभागों में भी होमगार्डों की जरूरत है जिसके कारण वैकेंसी की संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
कितना होगा आवेदन शुल्क
आपको बता दें कि होमगार्ड के पद पर आवेदन करने के लिए जनरल उम्मीदवारों को ₹350 ओबीसी उम्मीदवारों को ₹250 एवं अन्य उम्मीदवारों को ₹200 आवेदन फीस भुगतान करनी होती है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फीस भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
किन-किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
अगर आप होमगार्ड के पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिए जैसे दसवीं कक्षा की मार्कशीट आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो ईमेल आईडी इत्यादि।
होमगार्ड के बाद पर कैसे करें आवेदन
अगर आप होमगार्ड के पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो यहां दी गई जानकारी को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- होमगार्ड के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदकों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश अधिनस्थ चयन बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको यूपी होमगार्ड भर्ती 2023 का विकल्प मिल जाएगा जिस पर आप को क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें मांगी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद अब आपको सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- अब अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन का भुगतान करना होगा और सबमिट करना होगा।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।