HSTST Vacancy 2023 – Apply for 8270 posts

HSTST Vacancy 2023Madhya Pradesh Employee Selection Board द्वारा High School Selection Test 2023 का ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश स्कूल टीचर टेस्ट 2018 या 2023 में क्वालिफाइड हैं वह आवेदन करने के पत्र होंगे। विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार कुल 8270 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है जिनके लिए इच्छुक उम्मीदवार 18 मई 2023 से आवेदन कर सकते हैं। यहां पर आप महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, योग्यता एवं पदों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

HSTST Vacancy 2023

Madhya Pradesh Employee Selection Board

SARKARIRESULTINDIA.CO.IN

Important Dates
HSTST Vacancy 2023 के तहत आवेदन की शुरुआत 18 मई 2023 से होगी एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जून 2023 है। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार 1 जून 2023 तक आवेदन शुल्क भुगतान कर सकते हैं। वर्तमान नोटिफिकेशन में लिखित परीक्षा के बारे में कोई भी निर्धारित नहीं की गई है।
Apply From 18-05-2023
Last date 01-06-2023
Last Date Fee Payment 01-06-2023
Exam Date Soon
Admit card release on Soon
Vacancy Details (8270 Posts)
 HSTST Vacancy 2023 के तहत खोलें 8270 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। यहां पर आप Subject wise पदों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Subject No. of Post
Hindi 509
English 1763
Sanskrit 508
Urdu 42
Biology 755
Physics 777
Chemistry 781
History 304
Political Science 284
Geography 149
Home Science 28
Sociology 88
Commerce 514
Agriculture 569
Economics 287
Math 1362
Application Fee 
HSTST Vacancy 2023 के तहत आवेदन करने वाले जनरल एवं दूसरे राज्य के कैंडिडेट को ₹560 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा एवं जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश के ओबीसी, एससी, एसटी कैटेगरी से हैं उन्हें ₹310 आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क की भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग द्वारा की जा सकती है।
UR/Other State 560/-
OBC/SC/ST 310/-
Age Limit and Eligibility
HSTST Vacancy 2023 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार एमपी हाई स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 या 2023 में क्वालिफाइड होने चाहिए

Minimum Age
Maximum age 
Qualification Qua;ified MP HSTST
महत्वपूर्ण निर्देश 
  • मध्य प्रदेश एम्पलाई सिलेक्शन बोर्ड द्वारा HSTST Vacancy 2023 के तहत अधिसूचना जारी की जा चुकी है एवं सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन करें।
  •  ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करें एवं सबमिट करने से पहले एक बार जरूर चेक करें।
  •  ऑनलाइन आवेदन करते समय जिन दस्तावेजों की जरूरत होती है उन्हें अच्छी तरह से स्कैन करके अपलोड करें।
  •  आवेदन करते समय आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद प्राप्त रसीद को अपने पास जरूर रखें।
  •  अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले सभी जानकारियों को एक बार जरूर चेक करें और अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद प्राप्त आवेदन कॉपी का प्रिंटआउट जरूर करें।
Important Links
Apply Now Click Here
Official Notification Click Here
Official website Click Here
Homepage Click Here
Join Telegram Click Here
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

error: Content is protected !!