IRDAI Assistant Manager Vacancy 2023 – 45 Posts

IRDAI Assistant Manager Vacancy 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं और वैकेंसी के इंतजार में बैठे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि हाल में ही भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा सहायक प्रबंधक के पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। जो उम्मीदवार इन पदों की पात्रता को पूरी करते हैं वही 11 अप्रैल 2023 से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। यहां पर इस वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, योग्यता, पात्रता एवं पदों का विवरण दिया गया है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से निवेदन है कि आवेदन करने से पूर्व ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

IRDAI Assistant Manager Vacancy 2023

Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI)

SARKARIRESULTINDIA.CO.IN

Important Dates
IRDAI Assistant Manager Vacancy 2023 की अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने की शुरुआत 11 अप्रैल 2023 से होगी एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई 2023 निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान 11 मई 2023 तक कर सकते हैं। वर्तमान में इन पदों पर होने वाले लिखित परीक्षा के बारे में कोई भी तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
Apply From 11-04-2023
Last date 11-05-2023
Last Date Fee Payment 11-05-2023
Exam Date Soon
Admi card release on Soon
Application Fee 
 इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को ₹750 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा एवं जो अभी द्वारा SC, ST एवं PWD कैटेगरी से उन्हें ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार आवेदन किसी भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। 
UR/OBC/EWS 750/-
SC/ST/PH 100/-
Age Limit

  • Min Age : 21 Years.
  • Max Age : 30 Years.
  • Age As on 10.05.2023
  • Extra Age As Per Rules,
Pay the Application Fee through any online mode.
Vacancy Details
Post Name  Category  No. of Posts Eligibility
Assistant Manger Acturial 05 Graduation Degree with 60% Marks And 07 Paper Passed of IAI 2019.
Finance 05 Graduation Degree with ACA / AICWA / ACMA / ACS / CFA.
Law 05 Bachelor Degree in Law with 60% Marks.
IT 05 Bachelor Degree in Engineering in Related Trade with 60% Marks
Research 05 02 Years Post Graduate Diploma in Related Trade with 60% Marks.
Generalist 20 Bachelor Degree in Any Stream with 60% Marks.
Important Links
Apply Now Registration | Login
Official Notification Click Here
Official website Click Here
Homepage Click Here
Join Telegram Click Here
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

error: Content is protected !!