ISRO Scientist Engineer Vacancy 2023

ISRO Scientist Engineer Vacancy 2023 – 303 Posts

ISRO Scientist Engineer Vacancy 2023: Indian Space Research Organization द्वारा हाल ही में Scientist Engineer के पदों पर वैकेंसी जारी की है। जिन उम्मीदवारों के पास B.E/B.Tech की डिग्री है वह इन पदों पर आवेदन करने के पात्र होंगे। इसरो साइंटिस्ट इंजीनियर वैकेंसी 2023 की अधिसूचना जारी की जा चुकी है एवं जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के पात्र हैं और आवेदन करना चाहते हैं वह 25 मई 2023 से आवेदन कर सकते हैं। यहां पर इस वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद है।

ISRO Scientist Engineer Vacancy 2023

Indian Space Research Organization (ISRO)

SARKARIRESULTINDIA.CO.IN

Important Dates
ISRO Scientist Engineer Vacancy 2023 की अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर आवेदन की शुरुआत 25 मई 2023 से हो चुकी है एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2023 है। इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान 16 जून 2023 तक करना होगा। वर्तमान अधिसूचना में इन पदों पर होने वाले लिखित परीक्षा के बारे में कोई भी तिथि तय नहीं की गई है।
Apply From 25-05-2023
Last date 14-06-2023
Last Date Fee Payment 16-06-2023
Exam Date Soon
Admit card release on Soon
Application Fee 
 इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने वाले केटेगरी के उम्मीदवारों को ₹250 आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क के भुगतान किसी भी माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या E-Chalan Mode के द्वारा कर सकते हैं।
UR/OBC/EWS 250/-
SC/ST/PH 250/-
Age and Eligibility
ISRO Scientist Engineer Recruitment 2023 की अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है एवं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.E/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए जिसमें न्यूनतम 65% प्राप्तांक होनी चाहिए।
Maximum age 28 Years
Educational Qualification B.E/B.Tech in Related Trade
Vacancy Details (303 Posts)
ISRO Scientist Engineer के कुल 303 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। यहां पर आप पदों का विवरण देख सकते हैं।
Code Post name No. of Post
BE001 Scientist / Engineer “SC” (Electronics) 90
BE002 Scientist / Engineer “SC” (Mechanical) 163
BE003 Scientist / Engineer “SC” (Computer Science) 47
BE001A Scientist / Engineer “SC” (Electronics) – Autonomous Body – PRL 02
BE003A Scientist / Engineer “SC” (Computer Science) – Autonomous Body – PRL 01
Important Links
Apply Now Click Here
Official Notification Click Here
Official website Click Here
Homepage Click Here
Join Telegram Click Here
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!