LIC ADO Phase I Result : सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले जो युवा वैकेंसी के इंतजार में हैं उनके लिए बहुत अच्छी खबर है क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा Apprentice Development Officer ADO के पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा जारी किया गया अधिसूचना के अनुसार कुल 9394 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। इन पदों पर वही उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त है। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा निर्धारित योग्यताओं को जो उम्मीदवार पूरी करते हैं वह 21 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 है।

LIC ADO के पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम 30 वर्ष है। अतिरिक्त आयु सीमा में छूट की जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। यहां पर हम इन पदों से संबंधित आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पदों की संख्या, योग्यता और आवेदन करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार पूर्वक दी है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा जारी किया गया अधिसूचना जरूर पढ़ें।

LIC ADO Admit card 2023

Post Name LIC ADO Recruitment 2023
 Board Name LIC India
Apply Mode Mode Online
Minimum Age 21 Years
Maximum Age 30 Years
Eligibility Graduation
No of Poats 9394
Official Website https://licindia.in/
LIC ADO Recruitment 2023 Important dates
Apply Start From 21-01-2023
Last Date 10-02-2023
Last date of pay fee 10-02-2023
Pre Examination Date 12 March 2023
 Mains Exam Date 08 April 2023
LIC ADO Recruitment 2023 Total Post (9394)
Zone name Gen EWS OBC SC SC  Total Post
North 495 97 286 251 87 1216
North Central 407 94 250 268 14 1033
Central 188 38 52 93 190 561
East central 255 44 90 85 195 669
Eastern 440 70 193 225 121 1049
South Central 527 134 357 274 116 1408
Southern  751 146 331 273 15 1516
Western 931 207 338 179 287 1942

LIC ADO Recruitment 2023 Eligibility

Post  Eligibility
LIC Apprentice Development Officer ADO
  • Educational Qualification – Bachelor Degree in Any stream in any subject and any University in India
  • For more Information, Please read official Notification
LIC All Zones
North Zone  Delhi
North Central Zone Kanpur
Central Zone Bhopal
East Central Zone Patna
South Central Zone Hyderabad
South Zone Chennai
Western Zone Mumbai
Eastern Zone Kolkata
Key Facts
  • LIC Apprentice Development Officer ADO के 9394 पदों पर आवेदन करने के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है और ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं वह 21 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  •  इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 से पहले आवेदन करें।
  • भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कुल आठ zone निर्धारित किए गए हैं जिनमें से आप अपने क्षेत्र के अनुसार zone का चुनाव कर सकते हैं।
  • Apprentice Development Officer ADO के पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • इन पदों पर आवेदन करने से पूर्व अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें क्योंकि इसमें सभी जानकारियों के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया है।
  • इन पदों पर आवेदन करने से पूर्व सभी जरूरी दस्तावेजों की सूची तैयार कर ली है और उन्हें स्कैन कर लें ताकि आवेदन करने के समय आपको कोई समस्या ना आए।
  • आवेदन करते समय सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरें और आवेदन पूरा होने के बाद अंतिम रूप से प्राप्त आवेदन कॉपी का प्रिंटआउट जरूर करें।
 Important Links
Phase II Result Click Here
Phase II Admit card Click Here
Download Phase I Result Click Here
Admit card  Click Here
Official Notification Click Here
Apply Now Click Here
Home page Click Here
Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!