Months name in Hindi – साल के सभी महीनों के नाम हिंदी में

Months name in Hindi: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि साल में 12 महीने होते हैंऔर यह तो सभी को मालूम होगा कि साल की शुरुआत जनवरी से होती है और अंत दिसंबर से होती है। इन 12 महीनों के नाम अंग्रेजी में तो सभी लोग जानते हैं लेकिन जब बात हिंदी में इन महीना को बताने की आती है तो बहुत से लोगों को आज भी यह जानकारी मालूम नहीं है।

 आजकल अगर आप किसी बच्चे से यह पूछेंगे कि जनवरी महीने को हिंदी में क्या कहते हैं तो वह नहीं बता पाएंगे। इसके अलावा अगर आप किसी सामान्य व्यक्ति से भी किसी महीने को हिंदी में बताने को कहेंगे तो वह नहीं बता पाएंगे। 

हमें अंग्रेजी में महीनों के नाम के अलावा हिंदी में भी महीनों के नाम के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप Months name in Hindi के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो इस लेख में अंत तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम आपको Months name in Hindi, Months name in Sanskrit and Months name in English के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Months name in Hindi

Months name in Hindi

 1 साल में 12 महीने होते हैं और इन 12 महीनों के नाम अंग्रेजी में हर किसी व्यक्ति को मालूम होता है लेकिन हिंदी में महीनों के नाम के बारे में ज्यादा लोगों को मालूम नहीं होता है। यहां पर हमने Months name in Hindi के बारे में बताया है जिसे पढ़कर आप यह जान सकते हैं कि हिंदी महीनों की शुरुआत कब होती है और इनका क्या नाम होता है।

S.I. No. Months name in Hindi Days Period
1 चैत्र 30/31 मार्च /अप्रैल
2 वैशाख 31 अप्रैल /मई
3 ज्येष्ठ 31 मई /जून
4 आषाढ़ 31 जून /जुलाई
5 श्रावण 31 जुलाई /अगस्त
6 भाद्रपद 31 अगस्त /सितंबर
7 आश्विन 30 सितंबर /अक्तूबर
8 कार्तिक 30 अक्तूबर /नवंबर
9 मार्गशीर्ष 30 नवंबर /दिसंबर
10 पौष 30 दिसंबर /जनवरी
11 माघ 30 जनवरी/फरवरी
12 फाल्गुन 30 फरवरी /मार्च

Months name in English

S.I. No. Month Name महीनों के नाम
1 January जनवरी
2 February फरवरी
3 March मार्च
4 April अप्रैल
5 May मई
6 June जून
7 July जुलाई
8 August अगस्त
9 September सितंबर
10 October अक्तूबर
11 November नम्बर
12 December दिसंबर

Months name in Sanskrit

S.I. No. Month name in Hindi Month name in Sanskrit Start From
1 चैत्र चैत्र: मार्च /अप्रैल
2 वैशाख वैशाख: अप्रैल /मई
3 ज्येष्ठ ज्येष्ठ: मई /जून
4 आषाढ़ आषाढ़: जून /जुलाई
5 श्रावण श्रावण: जुलाई /अगस्त
6 भाद्रपद भाद्रपद: अगस्त /सितंबर
7 आश्विन आश्विन: सितंबर /अक्तूबर
8 कार्तिक कार्तिक: अक्तूबर /नवंबर
9 मार्गशीर्ष मार्गशीर्ष: नवंबर /दिसंबर
10 पौष पौष: दिसंबर /जनवरी
11 माघ माघ: जनवरी/फरवरी
12 फाल्गुन फाल्गुन: फरवरी /मार्च

Read also – Apka Dwar Ayushman Yojana

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!