बिहार राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए बिहार सरकार द्वारा 75000 से अधिक पदों पर वैकेंसी जारी होने वाली है। जैसा कि आप जानते हैं बिहार सरकार द्वारा हाल में ही ऐलान किया गया था कि 400000 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी और 1000000 रोजगार के अवसर प्राप्त किए जाएंगे। इसी प्रक्रिया में बिहार सरकार द्वारा हाल में ही बिहार पुलिस के पदों पर वैकेंसी जारी की जाएगी।
हाल में ही बिहार केंद्रीय मंत्री ने ऐलान किया है कि बिहार राज्य में पुलिस विभाग के अंतर्गत 75 हजार से अधिक खाली पड़े पदों को भरा जाएगा जिसके अंतर्गत कॉन्स्टेबल एसआई एएसआई ड्राइवर एवं अन्य पुलिस विभाग से संबंधित पदों को भरा जाएगा।
बिहार सरकार द्वारा हाल में ही ऐलान किया गया है कि सभी 75000 पदों में से 48000 पद सीधी भर्ती से भरे जायेंगे। इस वैकेंसी को जारी करने की मंजूरी सरकार द्वारा दी जा चुकी है। कुल पदों में से लगभग 20,000 से अधिक पदों पर SI एवं ASI के पद भरे जाएंगे। इसके अलावा 22000 से अधिक पद सिपाही, 5500 से अधिक पद ड्राइवर एवं डायल 112 की 7800 से अधिक पदों को भरा जाएगा।
वर्तमान सूचना के अनुसार इन पदों की अधिसूचना मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकती है। विभाग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार इन पदों से संबंधित पात्रता एवं भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर वह सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से 12वीं कक्षा पास की है। इसके अलावा कुछ पदों में दसवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जबकि कुछ पदों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
बिहार पुलिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इन सभी पदों में अधिकतम आयु सीमा पदों के अनुसार निर्धारित की जाती है। इसके अलावा सरकार द्वारा विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाती है जिसकी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में उपलब्ध होती है।
चयन प्रक्रिया
बिहार पुलिस के पदों पर चयन प्रक्रिया के अंतर्गत विभाग द्वारा सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड पूरे करने होते हैं। इन में उम्मीदवारों की ऊंचाई, सीना की माप (सिर्फ पुरुषों के लिए), दौड़, छलांग लगाना एवं ऊंची कूद शामिल है।
लिखित परीक्षा और शारीरिक माप परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल हो जाते हैं उन्हें मेरिट लिस्ट के आधार पर अंतिम रूप से चयन किया जाता है।