Prathna Patra kaise likhe 2023 – Letter writing in Hindi

Prathna Patra: स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को हमेशा प्रार्थना पत्र लिखने की जरूरत होती है। चाहे उनका वार्षिक परीक्षा हो या उन्हें स्कूल के दौरान छुट्टी प्राप्त करने के लिए कोई प्रार्थना पत्र लिखने की जरूरत हो। कई छात्र ऐसे भी होते हैं जो अपनी फीस को माफ करवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखते हैं एवं कई छात्र ऐसे होते हैं जिन्हें स्कूल के दौरान कुछ दिनों की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने की जरूरत पड़ती है।

वैसे तो हर छात्रों को प्रार्थना पत्र लिखना आता है लेकिन कुछ छात्र ऐसे होते हैं जिन्हें प्रार्थना पत्र लिखने में समस्या आती है। अगर आप भी प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं और आप को प्रार्थना पत्र लिखना नहीं आता है तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि प्रार्थना पत्र इन हिंदी कैसे लिखा जाता है एवं प्रार्थना पत्र लिखने का सबसे अच्छा तरीका क्या है।

Read also10वीं पास युवाओं के लिए निकली डाक विभाग में बंपर भर्तियां

Prathna Patra लिखने का सही तरीका

Prathna Patra

प्रार्थना पत्र हर छात्र को लिखना आता है लेकिन अगर आप सही तरीके से प्रार्थना पत्र लिखे तो परीक्षा में आपको अधिक अंक मिलते हैं एवं अगर आप किसी को प्रार्थना पत्र देते हैं तो उन्हें भी प्रार्थना पत्र पढ़ने में अच्छा लगता है। आइए जानते हैं कि अच्छी तरह से प्रार्थना पत्र लिखने के लिए हमें किन किन बातों का ध्यान देना चाहिए।

  • प्रार्थना पत्र लिखते समय सबसे पहले आपको यह ध्यान देना होगा कि आपने कागज पर प्रार्थना पत्र लिख रहे हैं वह सफेद रंग का हो।
  • प्रार्थना पत्र लिखने के लिए हमेशा बॉल पेन का इस्तेमाल करें क्योंकि जेल पेन से कभी-कभी यही बिखर जाता है और ऐसे में प्रार्थना पत्र पढ़ने वाले लोगों को समस्या होती है।
  •  प्रार्थना पत्र को इस तरह लिखे कि आपके द्वारा कही गई बातें दो या तीन लाइन में ही समाप्त हो जाए और सभी जानकारियां दो या तीन लाइन में ही आ जाए।
  •  प्रार्थना पत्र लिखने की शुरुआत सबसे पहले “सेवा” शब्द से शुरु होती है।
  • प्रार्थना पत्र लिखते समय विषय जरूर लिखें जिसमें आप को प्रार्थना पत्र लिखने का मुख्य कारण बताना होता है।
  •  आप जिस तारीख को प्रार्थना पत्र लिख रहे हैं एवं जिस जगह से प्रार्थना पत्र लिख रहे हैं वह प्रार्थना पत्र में जरूर शामिल करे।

प्रार्थना पत्र लिखने का उदाहरण

यहां पर हमने कुछ पत्र लिखे हैं जो उदाहरण के रूप में हैं। अगर आप इस तरह से पत्र लिखते हैं तो आपको परीक्षा में ज्यादा नंबर मिल सकते हैं या किसी व्यक्ति या किसी अधिकारी को पत्र लिख रहे हैं तो उन्हें भी पढ़ने में काफी आसानी होगी।

स्कूल में प्रधानाचार्य से 3 दिनों का अवकाश प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र

 

सेवा में

 श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

महाराणा प्रताप सिंह इंटर कॉलेज,

आलमबाग, लखनऊ,

 विषय –  3 दिनों के लिए अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र 

महोदय,

विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम पीयूष कुमार है और मैं कक्षा 9वी का छात्र हूं। पिछले कुछ दिनों से मेरा स्वास्थ्य बहुत खराब है और डॉक्टर ने मुझे घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी है। इस कारण में है स्कूल में आने में असमर्थ हूं और मैं आपसे 3 दिनों का अवकाश प्राप्त करने की प्रार्थना करता हूं। आपसे निवेदन है कि मुझे 3 दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

 पीयूष कुमार

 कक्षा – 9

 दिनांक

 

स्कूल के प्रधानाचार्य से फीस माफ के लिए प्रार्थना पत्र

 

सेवा में,

 श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

महाराणा प्रताप सिंह इंटर कॉलेज,

आलमबाग, लखनऊ

विषय – फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

 विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम आकाश कुमार है और मैं कक्षा 10 का छात्र हूं। मेरे पिताजी की तबीयत 2 सालों से अच्छी नहीं रहती है और मेरे घर में कमाने वाला कोई भी नहीं है। मेरी मां घर घर जाकर साफ सफाई का काम करती है जिससे गुजर-बसर होता है। मेरी माता जी की आय कम होने के कारण मैं स्कूल में फीस जमा कराने में असमर्थ हूं इस कारण मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरी पूरी फीस माफ कर दी जाए ताकि मैं अपनी शिक्षा पूरी कर सकूं। आपकी अति कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

 पीयूष कुमार

 कक्षा – 9 C

 दिनांक

पुस्तकें प्राप्त करने हेतु प्रार्थना पत्र

 

सेवा में,

 श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

महाराणा प्रताप सिंह इंटर कॉलेज,

आलमबाग, लखनऊ

विषय – प्रधानाचार्य को पुस्तकों के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम नितिन कुमार है और मैं कक्षा 12वीं का छात्र हूं। पिछले वर्ष में नहीं 11वीं कक्षा की परीक्षा दी है और उसमें अच्छे अंक प्राप्त करके 12वीं कक्षा में दाखिला लिया है। मेरे पिताजी को गंभीर बीमारी है और मेरे घर में मेरी माता जी मजदूरी करके घर का खर्च चलाती है। मेरे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण मैं 12वीं कक्षा की पुस्तकें लेने में असमर्थ हूं। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे 12वीं कक्षा की पुस्तकें मुफ्त में ही दी जाए ताकि मैं अपनी शिक्षा पूरी कर सकूं। आपकी अति कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

 पीयूष कुमार

 कक्षा – 12 A

 दिनांक

ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में,

 श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

महाराणा प्रताप सिंह इंटर कॉलेज,

आलमबाग, लखनऊ

विषय – ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम मोहन कुमार है और मैंदसवीं कक्षा का छात्र हूं। मेरे पिताजी पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं और हाल में ही उनका ट्रांसफर दूसरी जगह हो गया है जो यहां से बहुत ज्यादा दूर है। मैं अपने पूरे परिवार के साथ ही रहता हूं इसीलिए अब मुझे अपने परिवार के साथ भी अपने पिताजी के साथ जाना होगा। किसी कारण से अब मैं इस स्कूल में पढ़ने में असमर्थ हूं और दूसरे स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहता हूं।

 अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे कक्षा 10 का ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करें ताकि मैं अपनी शिक्षा दूसरे स्कूल से प्राप्त कर सकूं। आपकी अति कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

 पीयूष कुमार

 कक्षा – 12 A

 दिनांक

इस लेख में हमने प्रार्थना पत्र लिखने के सही तरीके के बारे में पूरी जानकारी दी है। हमने प्रार्थना पत्र लिखने के कई उदाहरण भी दिए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपने अनुसार प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो आप इसे अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी प्रार्थना पत्र के बारे में जानकारी मिले।

Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!